scorecardresearch
 

दिनभर साथ घूमे, रात को होटल में रुके, सुबह लड़की ने चाकू से कर दिया हमला... बिना कपड़ों के भागा युवक

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर में एक युवती ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले के बाद युवक बुरी तरह घायल हो गया और होटल से बिना कपड़ों के भागा. यह घटना सोमवार सुबह छह बजे की है. दोनों नागपुर के घाट रोड स्थित एक ओयो होटल में ठहरे हुए थे.

Advertisement
X
लड़की ने होटल के कमरे में युवक पर किया चाकू से हमला
लड़की ने होटल के कमरे में युवक पर किया चाकू से हमला

नागपुर के घाट रोड स्थित एक ओयो होटल के कमरे में एक युवती ने युवक पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किये और उसे घायल कर दिया. इसके बाद लड़का किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. हमले के बाद जख्मी युवक जब भाग रहा था तो होटल की सीढ़ियां उसके खून से रंग गयी. बताया जाता है कि लड़का-लड़की दोनों एक ही कमरे में ठहरे थे. 

Advertisement

घायल युवक का नाम अनिकेत अशोक देडगे है जो नागपुर का ही रहने वाला है.  वह सावजी होटल में वेटर का काम करता है. वहीं युवती 19 वर्ष की है और मूलतः चंद्रपुर की रहने वाली है. वह नागपुर के मनीष नगर में किराए के कमरे में रहती है और नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है.

दो दिन पहले हुई थी दोस्ती
दो दिन पहले ही एक दोस्त के माध्यम से अनिकेत की पहचान आरोपी युवती से हुई थी. अनिकेत ने युवती को कॉल करके मिलने बुलाया. दोनों दिनभर नागपुर शहर में कार से घूमते रहे और नशा भी किया. घूमने के बाद देर रात करीब 1 बजे दोनों ओयो होटल के सिल्वर नेस्ट में पहुंचे. यहां एक कमरा बुक किया और दोनों उसमें ठहरे. यहां दोनों के बीच सम्बन्ध भी बने.

फिर सुबह करीब 5 बजे लड़की ने सिगरेट पीने की जिद की. तब ये दोनों कार से नागपुर के मेडिकल स्क्वेयर में पहुंचे जहां पर सिगरेट और ड्रिंक लेने के बाद दोबारा होटल के कमरे में आये और फिर नशा किया. इसके बाद पैसों को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया.

Advertisement

युवती ने पर्स से चाकू निकालकर कर दिया हमला
इसी विवाद में युवती ने अपने पर्स में से चाकू निकाला और युवक पर हमला कर दिया. हालांकि. उनके बीच हुई हाथापाई में युवती के हाथ पर भी चाकू लगने से जख्म हो गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है. पुलिस ने इस मामले में युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. वहीं युवक की शिकायत पर युवती पर जान से मारने के प्रयास पर मामला दर्ज किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement