नागपुर जिले में रेत और कोयला माफिया का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. अपराधियों की बढ़ती हिम्मत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने IPS अधिकारी गौरव सिंह और उनकी टीम पर हमले की कोशिश की. पूरी टीम हमले में बाल-बाल बच गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, गौरव सिंह और उनकी टीम जिले के खापरखेड़ा इलाके में रेत माफिया पर कारवाई करने जा रहे थे, तभी रेत माफिया के ट्रक ने आईपीएस अधिकारी की कार को जोरदार टक्कर मारी. हालांकि हादसे में गौरव सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए.
पुलिस ने रेत माफिया पर आईपीसी की धारा 307, 332 और 379 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में रेत और कोयला माफिया लतीफ अंसारी का हाथ बताया जा रहा है, जो फरार है.