scorecardresearch
 

नागपुर: यूट्यूब देखकर घर में छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने दो को दबोचा

नागपुर पुलिस द्वारा नकली नोट छपने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में एक हिस्ट्री शीटर नीलेश कदबे है जिसकी उम्र महज चौबीस साल है. दूसरे का नाम मारुफ खान उर्फ़ रफीक खान है इसकी भी उम्र चौबीस साल ही है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने यूट्यूब से नकली नोट छापना सीखा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नकली नोट छापकर अब तक दो लाख की खरीदारी की
  • बड़े नोट की बजाय, सौ और पचास के नोट छापते थे
  • दोनों आरोपियों की उम्र महज 24-24 साल

नागपुर पुलिस ने दो ऐसे शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है जो घर पर ही नकली नोट छापकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. नागपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने रविवार के दिन ऐसे एक गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. जो नकली नोट छापकर मार्केट में सर्कुलेट कर रहे थे. इन लोगों ने अब तक दो लाख से अधिक नकली नोट बाजार में पहुंचा दिए हैं.

Advertisement

नागपुर पुलिस द्वारा नकली नोट छपने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में एक हिस्ट्री शीटर नीलेश कदबे है जिसकी उम्र महज चौबीस साल है. दूसरे का नाम मारुफ खान उर्फ़ रफीक खान है इसकी भी उम्र चौबीस साल ही है.

दोनों ही अब तक दो लाख से अधिक रुपये की कीमत वाले नकली नोट मार्केट में सर्कुलेट कर चुके हैं. पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने यूट्यूब से नकली नोट छापना सीखा था,

UP: खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बता रचाता था शादी, धर्म बदलने के लिए डालता था दबाव

दरअसल नागपुर पुलिस को इस बात सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने एकता नगर में स्थित नीलेश कदबे के घर पर छापा मार दिया. जहां से पुलिस ने एक कंप्यूटर, दो प्रिंटर और सौ-सौ रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं.

Advertisement

नीलेश इस पैसे इन नकली नोटों का उपयोग खरीददारी में करता था. इससे वो दारु, खाना और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदता था. चूंकि अधिक कीमत वाले नकली नोट छापने में एक खतरा था इसलिए इन दोनों ने सौ-सौ और पचास-पचास रुपये के नकली नोट छापे.

नागपुर पुलिस ने फिलहाल इन दोनों को ही अरेस्ट कर लिया है और इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement