scorecardresearch
 

58 करोड़ के गेमिंग फ्रॉड मामले में 7 जगहों पर छापा, डॉक्टर के घर से ढाई किलो सोना और 70 लाख कैश बरामद

नागपुर में कारोबारी से 58 करोड़ रुपये के ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड मामले में पुलिस ने 7 जगहों पर छापेमारी की है. रेड के दौरान पुलिस ने एक डॉक्टर के ठिकाने से करीब ढाई किलो सोना 70 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस इससे पहले 28 करोड़ का सोना मुख्य आरोपी के घर से बरामद कर चुकी है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

महाराष्ट्र के नागपुर में ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने शुक्रवार को गोदिंया जिले के 6 अलग-अलग जगहों पर छामेपारी की जिसमें भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक डॉक्टर के ठिकाने से 2.4 किलोग्राम सोना और 70 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं.

Advertisement

बैंक कर्मचारी के घर भी छापा

अधिकारी ने कहा कि ऐसी ही कार्रवाई भंडारा जिले में भी एक बैंक कर्मचारी के आवास पर की जा रही है लेकिन अभी वहां कुछ नहीं मिला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागपुर के पुलिस आयुक्त (सीपी) अमितेश कुमार ने कहा कि इन सात स्थानों(गोंदिया में छह और भंडारा में एक) पर छापेमारी 58 करोड़ रुपये के ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान मारा गया है.

बता दें कि पुलिस की यह कार्रवाई ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी में नागपुर के एक कारोबारी से 58 करोड़ रुपये की ठगी के बाद शुरू की गई है. कारोबारी को ठगे जाने के बाद आरोपी अनंत उर्फ ​​सोंटू नवरतन जैन के आत्मसमर्पण करने के बाद यह छापेमारी की गई है. जैन ने ही वो ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाया था जिसके जरिए ठगी की गई थी.

Advertisement

डॉक्टर के घर से 70 लाख कैश बरामद

पुलिस आयुक्त ने कहा, "पुलिस ने गोंदिया में छह परिसरों पर छापा मारा और डॉ. गौरव बग्गा के घर से 2.4 किलोग्राम सोना और 70 लाख रुपये नकद जब्त किए. अभी अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, "भंडारा में एक बैंक कर्मचारी के आवास पर भी कार्रवाई की जा रही है.

शुक्रवार को इस मामले में आईपीसी की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के तहत एक नया केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच तब शुरू की गई जब नागपुर के एक व्यवसायी विक्रांत अग्रवाल ने इस साल जुलाई में एक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने उसमें आरोप लगाया गया कि एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा उनके साथ 58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है.

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि गेमिंग के नतीजों में हेरफेर किया गया था, जिससे उसे काफी वित्तीय नुकसान हुआ. उसके बाद, पुलिस ने 22 जुलाई को गोंदिया में जैन के आवास पर छापा मारा, जहां उन्हें 26.39 करोड़ रुपये की नकदी और सोना मिला. 1 अगस्त को पुलिस ने जैन और उनके परिवार के सदस्यों के लॉकर खोले जिससे 4.54 करोड़ रुपये की नकदी और सोना बरामद किया गया था.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले को लेकर पहले कहा था कि जैन ने शिकायतकर्ता अग्रवाल को तुरंत ज्यादा पैसा कमाने के लिए एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जुड़ने का लालच दिया था. इसके बाद जब कारोबारी उसके झांसे में आ गया तो उसने फर्जीवाड़ा कर उन्हें भारी चूना लगा दिया.

पुलिस ने बरामद किए थे 17 करोड़ रुपये कैश

कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने जुलाई में गोंदिया में जैन के आवास पर छापा मारा और 17 करोड़ रुपये नकद, 14 किलोग्राम सोना और 294 किलोग्राम चांदी जब्त की थी जिसकी कुल कीमत 27 करोड़ रुपये थी. इसके बाद, 2 अगस्त को, अधिकारियों को जैन और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक लॉकरों में 85 लाख रुपये की नकदी  और 4.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना मिला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement