नागपुर में चार दिन पहले हुई हिंसा के बाद शहर के हालात अब भी सामान्य नहीं हो सके हैं. तनाव को देखते हुए पुलिस ने नागपुर के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा रखा है. खासतौर पर उन इलाकों में जहां हिंसा हुई थी, वहां धारा 144 लागू है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए और सामूहिक नमाज पर रोक लगा दी.
हालांकि, पुलिस ने मस्जिदों में इमाम सहित सिर्फ पांच लोगों को नमाज अदा करने की इजाजत दी. आमतौर पर जुमे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और इसे पूरा होने में डेढ़ घंटे का वक्त लगता है, लेकिन इस बार कर्फ्यू के चलते महज 15 मिनट में नमाज संपन्न कराई गई.
5 लोगों ने जूमे की नमाज अदा की
इस दौरान शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद रही. जामा मस्जिद इलाके में पुलिस ने जॉइंट सीपी निसार तांबोली के नेतृत्व में रूट मार्च किया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
बता दें, नागपुर हिंसा मामले में अब तक 12 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इनमें से 4 साइबर पुलिस और 8 लोकल पुलिस ने दर्ज की हैं. पुलिस ने अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 51 आरोपियों की कस्टडी आज समाप्त हो रही है.
अब तक 12 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वो शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही, पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.