scorecardresearch
 

नागपुर हिंसा: 11 में से 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटाया गया, ढील दी गई

नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू में अब बड़ी राहत दी गई है. शहर के 11 में से 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू को या तो हटा दिया गया है या उसमें ढील दी गई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू में अब बड़ी राहत दी गई है. शहर के 11 में से 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू को या तो हटा दिया गया है या उसमें ढील दी गई है. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी.

पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंघल ने पहले नंदनवन और कपिलनगर में पाबंदियां हटाई थीं. इसके बाद शनिवार शाम को पंचपावली, शांतिनगर, लकड़गंज (ज़ोन 3) और सक्करदरा, इमामवाड़ा (ज़ोन 4) से भी कर्फ्यू हटा दिया गया. हालांकि, कोतवाली, तहसील और गणेशपेठ थाना क्षेत्रों (ज़ोन 3) में अभी भी कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक की छूट दी गई है.

40 वर्षीय इरफान अंसारी की शनिवार को अस्पताल में मौत
यशोधरानगर थाना क्षेत्र (ज़ोन 5) में कर्फ्यू बिना किसी छूट के जारी रहेगा. यहां के रहने वाले 40 वर्षीय इरफान अंसारी की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई. वे 17 मार्च की रात इटारसी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने निकले थे, लेकिन रास्ते में घायल हो गए थे. उनके परिवार को नहीं पता कि वे कैसे जख्मी हुए.

Advertisement

पुलिस ने चेतावनी दी है कि कर्फ्यू के नियम तोड़ने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग, सरकारी कर्मचारी और परीक्षार्थी इससे मुक्त रहेंगे.

गौरतलब है कि 17 मार्च को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रदर्शन के दौरान ‘चादर’ जलाने की अफवाह फैलाई गई थी, जिसके बाद शहर में भारी पथराव और आगजनी हुई. प्रशासन का कहना है कि यह अफवाहें झूठी और शरारती तत्वों द्वारा फैलाई गई थीं.

इस हिंसा में तीन डीसीपी सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. पुलिस ने शनिवार को हिंसा में शामिल 7 और लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे अब तक गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या 112 हो गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement