scorecardresearch
 

3 साल की बेटी की हत्या कर थाने पहुंची महिला, लिव-इन पार्टनर से हुई थी लड़ाई

महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर से हुई लड़ाई का गुस्सा अपनी मासूम बेटी पर निकाला. उसने गला दबाकर तीन साल की अपनी बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद थाने पहुंच गई. मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी सकते में है. मामले को लेकर महिला से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में महिला
पुलिस की गिरफ्त में महिला

नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपनी ही 3 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद थाना पहुंचकर महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. बताया जाता है कि महिला लिव-इन में रहती थी. अपने लिव-इन पार्टनर से ही उसे एक बेटी हुई थी. बेटी होने के बाद से दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. दिल दहला देने वाला यह मामला नागपुर के एमआईडीसी थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार अपनी तीन साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या करने वाली आरोपी महिला का नाम ट्विंकल रामा राऊत है. ट्विंकल साल 2020 से रामा राऊत नाम के शख्स के साथ लिव-इन में रह रही थी. 2021 में इस रिलेशनशिप से ट्विंकल ने एक बेटी को जन्म दिया था. इसी बच्ची की मां ने जान ले ली.

लिव-इन पार्टनर के साथ चल रही थी अनबन
बताया जाता है कि बीते कुछ महीने से आरोपी महिला और उसके लिव-इन पार्टनर के बीच झगड़ा चल रहा था. किसी दूसरे से संबंध होने के शक को लेकर दोनों में अनबन थी. घटना वाले दिन भी दोनों में जमकर झगड़ा हुआ. इसके बाद महिला ने सारा गुस्सा मासूम पर निकाला लिया. बताया जाता है कि सोमवार की रात महिला ने अपनी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या के बाद पहुंची थाने
एमआईडीसी पुलिस थाने के इन्स्पेक्टर प्रशांत ताले ने बताया कि सोमवार की रात महिला ने अपनी तीन साल की मासूम बेटी का गला दबाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला बेटी को लेकर खुद पुलिस थाने पहुंची. मामला देख पुलिस भी सकते में आ गई. इसके बार महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement