scorecardresearch
 

आग जलाई...7 कटोरियां रखी और बीच सड़क कपड़े उतारकर शख्स करने लगा जादू-टोना

ठाणे के कल्याण इलाके में देर रात सनसनी फैल गई. बीच सड़क एक शख्स नग्न अवस्था में बैठा हुआ था. उसने अपने सामने आग जला रखी थी. साथ ही पास में 7 कटोरियां रखी थीं. वो आग में कुछ डाल रहा था. उसकी ये हरकत देखकर लोगों की भीड़ लग गई. कुछ लोग ये अजीबो-गरीब घटना देखकर सहम भी गए.

Advertisement
X
देर रात सड़क पर जादू-टोना करता शख्स
देर रात सड़क पर जादू-टोना करता शख्स

महाराष्ट्र के ठाणे में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब लोगों ने सड़क पर एक व्यक्ति को तंत्र-मंत्र करते देखा. वह नग्न अवस्था में बैठा हुआ था. आग जलाकर उसमें कुछ सामग्री डालकर वो जादू-टोना कर रहा था. उसकी इस हरकत को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया. इससे करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. 

Advertisement

सामने रखी थीं 7 कटोरियां

घटना कल्याण पश्चिम के आगरा रोड इलाके की है. यहां रात करीब 11.30 बजे बीच सड़क पर एक होटल के पास एक व्यक्ति नंगा बैठा था. वह लकड़ी के टुकड़ों में आग लगाकर उनमें कुछ डाल रहा था. उसके सामने स्टील की सात कटोरियां रखी हुई थीं. जिनमें कुछ सामग्री थी.

अजीबो-गरीब घटना से लग गया जाम

बीच सड़क इस अजीबो-गरीब घटना को देखने के लिए स्थानीय लोग और कुछ राहगीर वाहन रोककर खड़े हो गए. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस कारण आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. 

लोग एक-दूसरे पूछ रहे थे ये सवाल

लोग एक-दूसरे से सवाल कर रहे थे, आखिर यह व्यक्ति सड़क पर नग्न होकर क्या कर रहा है? इसी दरम्यान पता चला कि वो जादू-टोना कर रहा है. करीब आधे घंटे तक वो ये काम करता रहा. 

Advertisement

पुलिस उससे कर रही है पूछताछ

इसी बीच मोहने मोहल्ले के एक शख्स ने यह देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया. इसके बाद यातायात बहाल हो सका. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.


 

Advertisement
Advertisement