महाराष्ट्र सेंट्रल रेलवे की एसी लोकल ट्रेन में उस समय भारी हंगामा मच गया जब एक बिना कपड़ो का व्यक्ति अचानक महिला डिब्बे में प्रवेश कर गया. ये घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कल्याण जा रही एक एसी लोकल ट्रेन के घाटकोपर स्टेशन पर पहुंचने के बाद एक बिना कपड़ो का व्यक्ति महिला डिब्बे में चढ़ गया, जिसके बाद महिलाएं घबरा गईं, इस दौरान महिला यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगीं, लेकिन शख्स लोकल ट्रेन से नहीं उतरा.
हालांकि मोटरमैन ने ट्रेन को रोक दिया और ट्रेन के बगल वाले डिब्बे से टीसी को बुलाया गया, जिसके बाद उस आदमी को बाहर निकाला गया. इस घटना से लोकल ट्रेनों में महिला सुरक्षा का गंभीर मुद्दा एक बार फिर सामने आया है. महिला यात्रियों में भय का माहौल है और इस घटना के बाद महिला यात्रा संगठनों ने आक्रामक रुख अपना लिया है.
यह भी पढ़ें: मुंबई: घाटकोपर में जानलेवा होर्डिंग लगाने की छूट देने वाले IPS अफसर पर गिरी गाज, सस्पेंड
महिला सुरक्षा पर खड़े हो रहे गंभीर सवाल
भीड़भाड़ के बीच ऐसी घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए. बता दें कि इस स्टेशन पर बड़ी संख्या में महिलाएं यात्रा करती हैं और रेलवे प्रशासन द्वारा महिला कोचों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात किया जाता है. हालांकि, अक्सर देखा जाता है कि मुख्य स्टेशन पर कर्मचारियों की कमी रहती है.
घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने के लिए भर्ती प्रक्रिया तुरंत लागू करने की मांग की जा रही है. रेलवे यात्री संघ की महिला पदाधिकारियों ने अनुरोध किया है कि वे इस घटना को ध्यान में रखें और रेल मंत्री सहित राज्य और संबंधित अधिकारी गंभीरता से जांच करें.