महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की पेशकश की है. पटोले ने बयान जारी करते हुए कहा कि सबकी एकसाथ जवाबदेही बनती है.
नाना पटोले ने कहा कि महाविकास अघाडी (MVA) एकजुट है और लोग महाराष्ट्र विधानसभा के जनादेश पर संदेह जता रहे हैं. इससे पहले खबर आई थी कि नाना पटोले ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना पद छोड़ने की पेशकश की है और जिम्मेदारी से मुक्ति किए जाने का आग्रह किया है.
अपनी सीट बमुश्किल से बचा पाए पटोले
पटोले के नेतृत्व में, कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों में शानदार सफलता हासिल की थी. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अघाडी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा और 17 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की थीं. हालांकि, विधानसभा चुनावों में उतनी ही करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
नाना पटोले को खुद अपने निर्वाचन क्षेत्र सकोली में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा, जहां वह केवल 208 वोटों के मामूली अंतर से अपनी सीट बचा सके.
अघाडी का रहा था निराशाजनक प्रदर्शन
288 सदस्यों की विधानसभा में महायुति ने 233 सीटों पर जीत हासिल की है जिसमें बीजेपी की 132, शिंदे शिवसेना की 57 और एनसीपी की 41 सीटें शामिल हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी महज 49 सीटें हासिल कर पाई जिसमें सबसे ज्यादा उद्धव ठाकरे की शिवसेना (20 सीट) हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस 16 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीट जीत पाई थी.