scorecardresearch
 

Dhoom स्टाइल में पार कर देते थे सोने की चेन और मोबाइल, पुलिस ने दबोच लिए 4 चोर

Crime News: पुलिस की क्राइम ब्रांच इंन्वेस्टिगेशन टीम ने बाइक चोरी करने के साथ ही 'धूम' स्टाइल में राहगीरों की चेन छीनकर भागने वाले चोरों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर वजीराबाद थाने में चोरी का केस दर्ज कराया गया है. चोरों के पास से 3 बाइक समेत 6 दुपहिया वाहन और 44 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Maharashtra News: नांदेड की वजीराबाद पुलिस ने 'धूम' फिल्म की स्टाइल में चेन और मोबाइल फोन छीनने वाले 4 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब इन चोरों से पूछताछ की तो इनके पास से 3 बाइक समेत 6 दुपहिया वाहन और 44 मोबाइल फोन बरामद हुए. कुल मिलाकर आरोपियों के पास से 9 लाख रुपए का कीमती सामान बरामद किया गया.  

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (SP) श्रीकृष्ण कोकाटे ने बताया कि जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए रात में पुलिस गश्त बढ़ा दी है. पुलिस ने बीती रात दौरान  हिंगोली गेट के फ्लाईओवर के नीचे नाकाबंदी करते हुए संदिग्ध चोरों को पकड़ लिया. इन चोरों के नाम अमन जोगदंड, गोपाल यादव और राहुल मनिका लिंगायत हैं. जिन्हें पुलिस ने भागते समय  पीछा करकर उसे हिरासत में लिया गया था. 

जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि 3 बाइक समेत 6 दुपहिया वाहन और 44 मोबाइल फोन चोरी लिए गए हैं.  इनके पास से चोरी का सामान जब्त कर पुलिस ने वजीराबाद थाने में केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन चोरों ने कितनी और वारदातों को अंजाम दिया है.  

Advertisement

(रिपोर्ट:- कुंवरचंद मंडले)

 

Advertisement
Advertisement