महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पुलिस अधिकारी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद अफजल पठान खुद ग्रामीण पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि हत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नांदेड़ के आइडियल कॉलोनी धनेगांव में बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे हुई. यहां रहने वाला अफजल पठान शहर के विमानतल पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक (ASI) के पद पर तैनात था. अफजल ने अपनी सरकारी बंदूक से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अफजल पठान ने थाने जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: दहेज के लिए आग लगाकर पत्नी की हत्या... Court ने पति को 10 और सास-ससुर को 7 साल की सुनाई सजा
हत्या के पीछे क्या वजह रही, ये स्पष्ट नहीं है. पुलिस अधिकारी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है. इस वारदात के बाद आसपास सनसनी फैल गई. नांदेड़ ग्रामीण पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस अधिकारी की मानसिक स्थिति, पारिवारिक विवाद या अन्य कारणों की जांच की जा रही है.
इस घटना को लेकर नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक अबिनाश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया जाएगा. पुलिस हत्या के कारणों को जानने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.