scorecardresearch
 

पुलिस अफसर ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद थाने जाकर किया सरेंडर

महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) में पुलिस अधिकारी (Police officer) ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पत्नी की गोली मारकर हत्या. (Representational image)
पत्नी की गोली मारकर हत्या. (Representational image)

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पुलिस अधिकारी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद अफजल पठान खुद ग्रामीण पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि हत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना नांदेड़ के आइडियल कॉलोनी धनेगांव में बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे हुई. यहां रहने वाला अफजल पठान शहर के विमानतल पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक (ASI) के पद पर तैनात था. अफजल ने अपनी सरकारी बंदूक से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अफजल पठान ने थाने जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए आग लगाकर पत्नी की हत्या... Court ने पति को 10 और सास-ससुर को 7 साल की सुनाई सजा

हत्या के पीछे क्या वजह रही, ये स्पष्ट नहीं है. पुलिस अधिकारी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है. इस वारदात के बाद आसपास सनसनी फैल गई. नांदेड़ ग्रामीण पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस अधिकारी की मानसिक स्थिति, पारिवारिक विवाद या अन्य कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisement

इस घटना को लेकर नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक अबिनाश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया जाएगा. पुलिस हत्या के कारणों को जानने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

रिपोर्टः कुंवरचंद मंडले
Live TV

Advertisement
Advertisement