शाहीन बाग की तर्ज पर महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी भड़काऊ बयान देने का मामला सामने आया है. यहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच भड़काऊ बयान देने का एक मामला पुलिस ने दर्ज किया है.
भड़काऊ बयान देने वाले शख्स का नाम मोहम्मद सलमान है. पुलिस ने सलमान पर एफआईआर दर्ज की है. मोहम्मद सलमान पर नांदेड़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153(B), 109 और 34 के तहत केस दर्ज किया है.
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी करने पर इससे पहले बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने तकरीबन 50-60 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें: वीडियो में नारा- शरजील तेरे सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, मुंबई पुलिस कर रही जांच
मुंबई पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्ती से जांच की कर रही है. मुंबई पुलिस का दावा है कि LGBTQ परेड में शनिवार को शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए गए थे. क्विर आज़ादी मूवमेंट (QAM) के आयोजकों ने कहा था कि जिस ग्रुप ने ऐसे नारे लगाए, वो उसे नहीं जानते. आयोजकों के बयान रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या था विवादित वीडियो
मुंबई पुलिस एक ऐसे वीडियो की जांच कर रही है जिसमें कथित तौर पर शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए गए थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग, "शरजील तेरे सपने को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे" जैसे नारे लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई LGBTQ परेड में शरजील का समर्थन: आयोजक बोले- हम नारे लगाने वालों को नहीं जानते
मुंबई पुलिस इस वीडियो कंटेंट की जांच कर रही है. बता दें कि मुंबई के आजाद मैदान में शनिवार को CAA और NRC के खिलाफ रैली आयोजित की गई थी. इसे Queer Azadi March का नाम दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक इसी कार्यक्रम में ये नारेबाजी की गई थी.