scorecardresearch
 

'उद्धव ठाकरे ने मेरी हत्या की सुपारी देने की कोशिश की', नारायण राणे ने लगाए गंभीर आरोप

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला करने के बाद बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि उद्धव इस लायक नहीं कि वे फडणवीस की आलोचना कर पाएं. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि उद्धव उनकी हत्या करवाना चाहते थे.

Advertisement
X
नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला (फाइल फोटो)
नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने उनकी हत्या की ‘सुपारी’ देने की कोशिश की थी. बीजेपी सांसद ने मीडिया से बातचीत कहा कि ठाकरे जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे (नवंबर 2019 से जून 2022 तक), तब वह कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं की खरीद में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार थे. राणे ने दावा किया, ‘उद्धव ठाकरे ने मुझे मारने के लिए कई लोगों को ‘सुपारी’ देने की कोशिश की थी, लेकिन उनमें से कोई भी मुझे कभी छू नहीं सका और मुझे उन लोगों (जिन्हें सुपारी दी गई थी) के फोन आते थे. वे मुझे इसके बारे में चेतावनी देते थे. कई ने मुझे चेताया भी था कि ऐसी ‘सुपारी’ के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है.’

Advertisement

फडणवीस की आलोचना करने पर भी घेरा

इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की आलोचना के लिए भी उद्धव ठाकरे को घेरा. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी खो चुके हैं, जिसे दोबारा पाने की कोई उम्मीद भी नहीं है. उन्हें अब अपने आवास मातोश्री में आराम करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा- तुम्हें (उद्धव) किसी बात की जानकारी नहीं है, सिर्फ 'ठाकरे' नाम के कारण बचे हुए हो. मुख्यमंत्री के रूप में ढाई साल में कुछ नहीं किया. फडणवीस की आलोचना करने वाले होते कौन हो? उन्होंने कहा कि अगर ठाकरे दोबारा फडणवीस पर हमला करते हैं तो भविष्य में जब भी कोई जनसभा करेंगे उसमें उन्हें उसका खामियाजा भुगतना होगा. वह फडणवीस, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के लायक नहीं हैं.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को अपनी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना के बाद देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र का गृहमंत्री किसी काम का नहीं है. वह असहाय है. वह तब भी कुछ नहीं कर पाए थे जब उनकी खुद की पार्टी के लोगों पर शिंदे गुट ने हमला कर दिया था.

बीजेपी देश में 400 से ज्यादा जीतेगी सीटें

राणे ने अगले साल लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी देश में 400 से अधिक सीटें जीतेगी क्योंकि मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है. उन्होंने आगे कहा- महाराष्ट्र में सभी सीटों पर जीत के ठाकरे के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित होंगे. इसके बाद उन्होंने उद्धव से पूछा- तुम देखो कि फडणवीस ने पांच साल में मुख्यमंत्री के तौर पर क्या किया लेकिन 30 महीने के सीएम के कार्यकाल में दिखाने के लिए तुम्हारे पास क्या है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि घर से काम करने का तुम्हारा समय क्या तुलना के लायक भी है.

...तो उद्धव घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे: बीजेपी नेता

नारायण राणे से पहले बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे से कहा कि वह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत टिप्पणी न करें. पूर्व मंत्री ने कहा, ‘हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने पर उद्धव ठाकरे को माफ कर दिया गया था, लेकिन अगर वह इसे दोहराते हैं तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर वह फडणवीस पर एक और निजी हमला करते हैं, तो हम उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह फडणवीस के खिलाफ एक और व्यक्तिगत टिप्पणी करके दिखाएं’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement