कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ उनके आवास नाश्ता किया जिससे राजनीतिक गलियारे में कई लोगों की त्यौरियां तन गईं.
समीप ही बुटबोरी में गडकरी के प्रोत्साहन और उनकी पहल पर एमआईडीसी इलाके में शुरू हुई एक औद्योगिक इकाई की आवासीय परियोजना के उद्घाटन के लिए आए राणे गडकरी के आवास पर गए और 20 मिनट से अधिक वहां रूके.
बाद में दोनों समारोह के लिए बुटबोरी गए.
उनके बीच क्या बातें हुईं इसका पता नहीं चल पाया लेकिन राणे के इस कदम से कई लोगों को हैरत हुई क्योंकि कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर गडकरी को निशाने पर रख चुकी है.
इसके अलावा राणे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में तीसरे नंबर की हैसियत रखते हैं तथा मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जाते हैं.