scorecardresearch
 

नासिक के पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर, अजान के वक्त हनुमान चालीसा पर लगाई थी रोक

दीपक पांडेय की जगह अब जयंत नायकनवरे नासिक पुलिस कमिश्नर होंगे. वे अभी डिप्टी आईजीपी (वीआईपी सिक्योरिटी) थे. वहीं, नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय को स्पेशल आईजी बनाकर भेजा गया है.

Advertisement
X
नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय का ट्रांसफर
नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय का ट्रांसफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र सरकार ने 40 सीनियर पुलिस अफसरों का तबादला या प्रमोशन किया
  • दीपक पांडेय ने अजान के वक्त हनुमान चालीसा पर रोक का दिया था फैसला

महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए बुधवार को 40 सीनियर पुलिस अफसरों का तबादला या प्रमोशन कर दिया है. इस लिस्ट में नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय का नाम भी शामिल है. दीपक पांडेय का नाम हाल ही में उस वक्त चर्चा में आया था, जब उन्होंने नासिक में मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में अजान से 15 मिनट पहले और बाद में लाउड स्पीकर पर कोई भी धार्मिक भजन और गाने न बजाने का आदेश दिया था. 

Advertisement

इतना ही नहीं दीपक पांडेय ने हाल ही में पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि भू-माफिया का गैंग राजस्व अधिकारियों की मदद से आम आदमी को परेशान कर रहा है. हालांकि, इस लेटर के सार्वजनिक होने के बाद वे सरकार के निशाने पर आ गए थे. 

जयंत नायकनवरे नए कमिश्नर होंगे 

पांडेय की जगह अब जयंत नायकनवरे नासिक पुलिस कमिश्नर होंगे. वे अभी डिप्टी आईजीपी (वीआईपी सिक्योरिटी) थे. वहीं, नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय को स्पेशल आईजी बनाकर भेजा गया है. राजस्व अधिकारियों के खिलाफ पत्र को सार्वजनिक करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने उनकी आलोचना की थी.
 
दरअसल, महाराष्ट्र में इन दिनों लाउड स्पीकर को लेकर बवाल मचा है. दरअसल, हाल ही में एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने मांग की थी कि महाराष्ट्र की मस्जिदों से 3 मई तक लाउड स्पीकर हटाए जाएं, या फिर मस्जिदों के सामने लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई जाएगी.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांडेय ने मार्च में डीजीपी को पत्र लिखकर उनका तबादला नासिक शहर से बाहर करने की मांग की थी. इतना ही नहीं उन्होंने राज्य पुलिस के मुखिया को पत्र लिखकर राजस्व विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठाए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement