scorecardresearch
 

4 करोड़ का बीमा हड़पने के लिए शख्स को 'हिट एंड रन' में मारा, एक साल बाद ऐसे पकड़े गए 6 आरोपी

जांच में पता चला है कि छह लोग भालेराव की हत्या की साजिश का हिस्सा थे, जिन्होंने 4 करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस का गबन किया था. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement
X
Crime Scene
Crime Scene

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के नासिक शहर पुलिस ने चार करोड़ रुपये की जीवन बीमा राशि का दावा करने के लिए एक साल पहले एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशोक सुरेश भालेराव (46) को पिछले साल नौ सितंबर को इंदिरानगर जॉगिंग ट्रैक के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

Advertisement

टर्म इंश्योरेंस के लिए हत्या

भालेराव के भाई को संदेह था कि यह साधारण हिट एंड रन दुर्घटना नहीं हो सकती थी. जांच में पता चला है कि छह लोग भालेराव की हत्या की साजिश का हिस्सा थे, जिन्होंने 4 करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस का गबन किया था. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है.

बीमा राशि के लिए पत्नी की हत्या

गौरतलब है कि बीमा राशि के लिए हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है. हाल में राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीमा के 1.90 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए पति ने बेहद खौफनाक साजिश रच डाली. शातिर पति ने अपनी पत्नी को मंदिर भेजा, फिर रास्ते में उसकी हत्या करवा दी. इसके लिए आरोपी ने बाकयदा हिस्ट्रीशीटर को सुपारी दी थी. 

Advertisement

ये घटना 5 अक्टूबर को हुई थी, शुरुआती जांच में ये हादसा प्रतीत हुआ. लेकिन पुलिस ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है. एजेंसी के मुताबिक आरोपी महेश चंद ने 5 अक्टूबर को अपनी पत्नी शालू को उसके चचेरे भाई राजू के साथ बाइक से मंदिर जाने के लिए कहा. पति के अनुरोध पर पत्नी मंदिर के लिए निकल गई. इसी दौरान सुबह करीब 4.45 बजे एक SUV ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके चचेरे भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि यह सड़क हादसा है, लेकिन जब केस की बारीकी से जांच की गई तो चौंकाने वाला सच सामने आया. पुलिस ने मुकेश सिंह राठौर उसके दो अन्य साथी के साथ ही एसयूवी के मालिक राकेश सिंह और सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी फरार हैं.

 

Advertisement
Advertisement