पंजाब के गुरदासपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी थमी भी नहीं थी कि महाराष्ट्र के नासिक से जिंदा बम की खबर आ गई. हालांकि बाद में पता चला कि यह बम नहीं था.
सोमवार दोपहर को नासिक के एमजी रोड से जिंदा बम मिलने की खबर आई. पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉयड पहुंच गया. लेकिन बाद में पता चला कि किसी ने पुलिस को गलत जानकारी दी थी. जिस बैग में बम बताया जा रहा था, उसे खोलने पर अंदर से कागज निकले. किसी ने बैग में कागज भरे हुए थे.