महाराष्ट्र के नासिक के पास त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं को प्रवेश देने की मांग उठाते हुए भूमाता ब्रिगेड ने मंदिर ट्रस्ट को पत्र लिखा. उनकी मांग को ट्रस्ट ने ठुकरा दिया है.
भूमाता रणरागिनी ब्रिग्रेड ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर प्रशासन को चुनौती दी है कि मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं को प्रवेश करने नहीं दिया गया तो भूमाता ब्रिगेड आंदोलन करेगी. उन्होंने मंदिर ट्रस्ट को चेताया है कि आने वाली सात तारीख को ब्रिगेड महिलाओं के साथ मंदिर में प्रवेश करेगी. उनकी मांग है कि महिलाओं को मुख्य मंदिर में प्रवेश मिलना चाहिए. इस पर त्र्यंबकेश्वर मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है के मंदिर में महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्षा तृप्ति देसाई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात की. तृप्ति ने बताया कि सीएम ने उन्हें समर्थन करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने अपना पक्ष रख दिया है. गौरतलब है कि भूमाता ब्रिगेड की सदस्य महिलाओं ने नासिक के पास ही शनि शिंगणापुर मंदिर के चबूतरे पर महिलाओं को प्रवेश करने के साथ पूजा करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था.