scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: महाड में 9 दिन बाद नदी से मिला बसों का मलबा, भारी बारिश से बह गया था पुल

गोवा-मुंबई हाइवे पर महाड पुल ढहने से लापता हुई दो बसों का मलबा नदी से निकाल लिया गया है. नेवी टीम ने नदी से बसों का मलबा निकाला है. नदी से अब तक 26 शव निकाले जा चुके हैं.

Advertisement
X
महाड पुल हादसा
महाड पुल हादसा

Advertisement

महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-गोवा हाईवे पर बना पुल ढह जाने से पानी में बहीं दो बसों का मलबा नदी से निकाल लिया गया है. नेवी टीम ने नदी से बसों का मलबा निकाला है. नदी से अब तक 26 शव निकाले जा चुके हैं.

महाड पुल ढ़हने से दो बसें और दो कारें 2 अगस्त को लापता हो गई थी. बसों का मलबा पुल से लगभग 170 और 200 मीटर की गहराई में मिला है.

महाराष्ट्र के महाड में एडिशनल एसपी संजय पाटिल ने बताया कि 'पिछले आठ दिनों से नदी में गिरी बसों को खोजने का काम जारी था. नेवी टीम ने आखिरकार बसों का मलबा ढूंढ निकाला है.'

Advertisement
Advertisement