scorecardresearch
 

दोस्त की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर से 50 लाख में डील, दो प्रॉपर्टी डीलरों की हत्या का ऐसे खुला राज

नवी मुंबई में दो प्रॉपर्टी डीलरों की हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों ने मिलकर खानजादा और जैन की हत्या की थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दो प्रॉपर्टी डीलरों की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. दोनों प्रॉपर्टी डीलरों की हत्या एकदम फिल्मी स्टाइल में की गई थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि घटना ज़मीन के सौदे को लेकर हुए विवाद से उपजी थी. जिसके चलते नवी मुंबई के प्रॉपर्टी डीलर आमिर खानज़ादा और सुमित जैन की हत्या कर दी गई. जैन ने ज़मीन के सौदे को लेकर खानज़ादा की हत्या के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था. वहीं, खानज़ादा की हत्या के बाद जैन की भी हत्या हत्यारों ने कर दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि खानजादा और जैन नेरुल के निवासी थे. दोनों 21 अगस्त को एक कार में एक बिजनेस मीटिंग के लिए निकले और उसके बाद से लापता हो गए. उनके परिवारों ने अगले दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) दीपक साकोरे ने बताया कि पुलिस ने अपनी कार में लगे जीपीएस का इस्तेमाल करते हुए खोपोली तक वाहन को ट्रैक किया और उसमें खून के धब्बे, गोलियों के निशान और दो खाली कारतूस पाए.

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर पर झूठ पर झूठ, सामने आया सहायक सुपरिटेंडेंट का ऑडियो टेप, देखें

खानजादा और जैन के बीच इसलिए हुई थी लड़ाई

इसके बाद पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों की आठ विशेष टीमों को जांच में शामिल किया. जिसके बात पुलिस टीमों ने 23 अगस्त को जैन का शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम विट्ठल बबन नाकाड़े (43), जयसिंह उर्फ ​​राजा मधु मुदलियार (38), आनंद उर्फ ​​आंद्रे राजन कुज (39), वीरेंद्र उर्फ ​​गो-या भारत कदम (24) और अंकुश उर्फ ​​अंक्य प्रकाश सीतापुरे उर्फ ​​सीताफे (35) है. साकोरे ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 28 अगस्त को खानजादा का शव बरामद किया.

Advertisement

पूछताछ के दौरान पता चला कि जैन ने विवादित ज़मीन सौदे को लेकर खानज़ादा को खत्म करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था. जैन ने एक फ़र्जी ज़मीन मालिक का इस्तेमाल करके लगभग 2 करोड़ रुपये में रायगढ़ के पाली में 3.5 एकड़ का प्लॉट खरीदा था. जिस प्लॉट उसने खरीदा था, उसके असली मालिक की मृत्यु हो चुकी थी.

जैन ने खानजाता को इसलिए मरवाया

धोखाधड़ी के बारे में खानज़ादा को पता चली तो उसने जैन से सौदे में हिस्सा मांगा. जिसके बाद जैन ने उसे खत्म करने का फ़ैसला किया. जैन ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखने के लिए अपने साथी नाकाडे को 50 लाख रुपये की पेशकश की. योजना खानज़ादा को पीटने और फिर अपहरण का प्रयास करने की थी. लेकिन गलती से गोली खानजादा के पैर में लग गई. इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट किलर ने खानजादा की हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारों ने जैन से 50 लाख रुपये की मांग की.  

वहीं, जबक हत्यारों को गड़बड़ी का संदेह  हुआ तो उन्होंने जैन के पैर में चाकू घोंप दिया. जहां उसने अपहरण के प्रयास को फ़र्जी बनाने के लिए खुद को गोली मारी थी. अत्यधिक रक्तस्राव जैन की मृत्यु हो गई. इसके बाद हत्यारों ने उसके शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस को जैन का शव पेन-खोपोली रोड पर सड़क किनारे मिला. जबकि खानजादा का शव करनाला के पास मिला. साकोरे ने बताया कि उन्होंने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके खिलाफ हत्या व धोखाधड़ी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement