scorecardresearch
 

नवी मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 8 महिलाओं समेत 10 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

नवी मुंबई पुलिस ने वाशी और खारघर में छापेमारी कर 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनमें आठ महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सभी 2023 से बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे. पुरुष मजदूरी करते थे और महिलाएं घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

महाराष्ट्र के नवी मुंबई पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें आठ महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. अपराध शाखा की मानव तस्करी विरोधी इकाई ने वाशी और खारघर क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान इन लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने मंगलवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी है.

Advertisement

नवी मुंबई पुलिस के प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बांग्लादेशी पुरुष आमतौर पर मजदूर के रूप में काम करते हैं, जबकि महिलाएं घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी पुरुष और महिलाएं साल 2023 से अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली से 5 बांग्लादेशी नागरिक सहित 6 फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले गिरफ्तार, 21 आधार कार्ड भी बरामद

वे भारतीय नागरिकता या यात्रा दस्तावेजों का कोई सबूत पेश करने में विफल रहे. अधिकारी ने कहा, उनमें से कुछ कई वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं. पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत खारघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की ज रही है.

Advertisement

नवी मुंबई पुलिस कर रही है जांच

वहीं, नवी मुंबई पुलिस अब गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की भारत में प्रवेश प्रक्रिया और अन्य नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि अवैध प्रवास के पूरे मामले का खुलासा किया जा सके. अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से ऐसे मामलों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- अधीर रंजन का PM मोदी को पत्र, कहा- बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर बंगाल के लोगों को किया जा रहा तंग

Live TV

Advertisement
Advertisement