scorecardresearch
 

मुंबई में जानलेवा हुई बारिश, झरने में 4 छात्राएं बहीं, 1 का शव बरामद

मुंबई के पांडवकडा फॉल में 4 छात्राओं के डूबने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्राएं पिकनिक मनाने यहां आई थीं लेकिन पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से वे बह गईं.

Advertisement
X
मुंबई में जारी है बारिश का कहर (तस्वीर- आज तक)
मुंबई में जारी है बारिश का कहर (तस्वीर- आज तक)

Advertisement

नवी मुंबई स्थित पांडवकडा फॉल में चार छात्रा डूब गई हैं. जानकारी के मुताबिक, छात्राएं पिकनिक के लिए सुबह यहां पहुंची थीं. इस दौरान अचानक तेजी से आए पानी में चारों छात्राएं बह गईं. जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. इसमें एक छात्रा का शव बरामद भी कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि 7 युवतियां पिकनिक मनाने पांडवकडा इलाके में आई थीं, तभी तेज बारिश के कारण अचानक आए बाढ़ में 4 लड़कियां बह गईं. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मदद के लिए आगे बढ़ी.

कोशिश करके पुलिस ने तीन लड़कियों को किसी तरह बचा लिया. बताया जा रहा है कि चार छात्राएं बारिश में बह गई हैं. पुलिस को उनके बारे में कोई जानकारी अभी तक उन्हें नहीं मिल पाई है.

मुंबई में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश की वजह से मुंबई के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अंधेरी इलाके में पानी पूरी तरह से फैल गया है. मुंबई का मलाड सबवे भी डूब गया है. साथ ही ट्रैफिक पर रोक लग गई है.

Advertisement

मुंबई के मुलुंड रेलवे स्टेशन भी पानी में डूबा है.  ठाणे में भारी बारिश के चलते सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. मुंबई के कांदिवली इलाके में पूर्व हनुमान नगर के घरों में पानी घुस गया है. गली में घुटनों तक पानी पहुंच गया है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कोकंण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. तटीय इलकों में अभी बारिश का कहर कुछ दिन और देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement