scorecardresearch
 

हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा पहुंचीं दिल्ली, लोकसभा स्पीकर से करेंगी शिकायत

Hanuman Chalisa Controversy: नवनीत राणा के पति विधायक रवि राणा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पूरे मामले में केंद्रीय एजेंसी को जांच करनी चाहिए. रवि ने भी कहा कि उन्होंने कोर्ट के किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं किया है.

Advertisement
X
दिल्ली पहुंची सांसद नवनीत राणा और उनके पति-16:9
दिल्ली पहुंची सांसद नवनीत राणा और उनके पति-16:9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर ही जमकर बरसीं सांसद
  • 'कोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं किया'

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद में जेल से जमानत पर बाहर आईं से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर नवनीत राणा ने मीडिया से कहा कि उन्होंने कोर्ट के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं किया है बल्कि जेल में पुलिस की ओर से की गई ज्यादती के बारे में बताया है और यह अधिकार उनका संवैधानिक अधिकार है. दरअसल कोर्ट ने राणा दंपति को इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह हनुमान चालीसा विवाद से जुड़े मामले  पर मीडिया से बात नहीं करेंगी. लेकिन दोनों ने जेल से बाहर आते ही इस पर बयान दिए और उद्धव सरकार को चुनौती दी. इस पर अब महाराष्ट्र सरकार कोर्ट में अवमानना की याचिका दे सकती है.

Advertisement

दिल्ली पहुंची सांसद नवनीत राणा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको अपने राजनीतिक आकाओं और उद्धव ठाकरे से निर्देश नहीं लेना चाहिए. नवनीत राणा ने बताया कि आज शाम वह 5:30 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर जो कुछ हुआ उसके बारे में जानकारी देंगी. उन्होंने .यह भी कहा कि वह शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत पर धमकी देने का केस दर्ज कराएंगी. 
 

'क्या हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह है'
आज तक से खास बातचीत में नवनीत राणा ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह है. उन्होंने कहा, 'हमारी लड़ाई भगवान के नाम की लड़ाई है. हमें 14 दिन हमें जेल में रखा गया हम 14 दिन में दबने वाले नही हैं. मैदान में लड़ने के लिए आए हैं दबने के लिए नहीं'. सांसद नवनीत राणा ने कहा कि जिस देश में हम रहते हैं जिस संस्कृति और समाज का प्रचार प्रसार करना होता है यह हमारे धर्म में ने हमें सिखाया है हम हमने आज भी किया है और कल भी करूंगी. इसमें हमें कोई मना नहीं सकता.

Advertisement

'न्याय के लिए लड़ने के लिए लोकसभा भेजा गया है'  
कोर्ट के आदेश के उल्लंघन की बात पर सांसद नवनीत राणा ने कहा, 'कोर्ट का अपमान हमने नहीं किया है. जिस सब्जेक्ट की बात कोर्ट ने कहा और किस पर हमें बेल मिली है हमने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन उसके बाद जो हमारे साथ हुआ... जो बीएमसी ने जो कार्रवाई की उस पर हम बोल रहे हैं.  उस पर भी बोलेंगे जो लॉकअप में हमारे साथ हुआ. मुझे लगता है न्याय के लिए लड़ने के लिए मुझे लोकसभा भेजा गया है अगर हम खुद को न्याय नहीं दे पाएंगे तो हम किस को न्याय दिलाएंगे'.

'उद्धव ठाकरे के लिए काम कर रहे हैं संजय पांडेय'
वहीं नवनीत राणा के पति विधायक रवि राणा ने भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पूरे मामले में केंद्रीय एजेंसी को जांच करनी चाहिए. रवि ने भी कहा कि उन्होंने कोर्ट के किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं किया है. विधायक ने कहा कि लोकसभा स्पीकर से मिलकर उनके साथ हुए अत्याचार के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही रवि राणा ने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय उद्धव ठाकरे के लिए काम कर रहे हैं और इसका नतीजा वो भुगतेंगे. 

Advertisement

बता दें कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 5 मई को जेल से बाहर आए हैं.  दोनों को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राणा दंपति ने कहा था कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसके बाद मुंबई में जमकर बवाल हुआ. वहीं पुलिस ने दोनों पर कई गंभीर धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement