निर्दलीय सांसद नवनीत राणा का सुर्खियों में बने रहने का दौर जारी है. जेल से बाहर आने के बाद खराब स्वास्थ्य की वजह से नवनीत को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया था. अस्पताल में जब उनका MRI हुआ, तब कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. अब उसी मामले में बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
इससे पहले शिवसेना ने भी इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया था. सवाल उठाए गए थे कि जब MRI रूम में तस्वीरें क्लिक नहीं की जा सकतीं, तब किसने और किस मंशा से उन तस्वीरों को क्लिक किया और फिर वायरल किया. पुलिस ने जो FIR दर्ज की है उसमें उन्होंने बताया है कि उस दिन नवनीत राणा के साथ सफेद रंग की शर्ट में एक शख्स आया था. उसी ने राणा की उन तस्वीरों को क्लिक भी किया. IPC धारा 448 और 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
नवनीत राणा की बात करें तो वे मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की वजह से खबरों में आई थीं. उन्होंने अपने पति रवि राणा के साथ मिलकर सीएम आवास के बाहर वो कार्यक्रम करने का ऐलान किया था. लेकिन तब मौके पर शिवसेना के कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिस वजह से जमकर बवाल काटा गया. बाद में पुलिस ने नवनीत और उनके पति के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया और दोनों की गिरफ्तारी हो गई.
अब उसी मामले में नवनीत राणा और उनके पति को बेल मिल चुकी है. कोर्ट ने अपने फैसले में उनके ऊपर लगाई गई राजद्रोह की धाराओं को भी सही नहीं माना है. साफ कहा गया है कि उनके बयान या फिर उस कार्यक्रम से राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं था. इस बात पर भी जोर रहा है कि राणा के बयानों की वजह से किसी तरह की हिंसा नहीं भड़कने वाली थी. वैसे कोर्ट ने राणा दंपत्ति को नसीहत जरूर दी थी कि उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए क्योंकि वे जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं.