Navneet Rana Daughter Hanuman Chalisa: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान, हनुमान चालीसा विवाद के बीच अब नवनीत राणा की बेटी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है. बता दें कि हनुमान जयंती विवाद के बाद ही निर्दलीय सांसद नवनीत राणा,उनके पति और विधायक रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी, जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज कराया था, जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया था.
अब नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द ही रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया है. वह बोलीं कि मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं.
महाराष्ट्र सरकार से स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द ही रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। pic.twitter.com/Zehdl8xj75
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2022
बता दें कि फिलहाल नवनीत राणा और रवि राणा जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.
क्यों जेल भेजी गईं नवनीत राणा
लाउडस्पीकर विवाद के बीच राणा दंपति ने पिछले हफ्ते उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही उनके घर के बाहर शिवसैनिक भारी संख्या में जुट गए. उन्होंने दिनभर राणे दंपति के घर के बाहर हंगामा किया. शिवसैनिकों ने राणे दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. फिर शिवसैनिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म, जाति या भाषा के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए) के तहत मामला दर्ज किया और राणा दम्पति को गिरफ्तार कर लिया. फिर उनको जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें - नवनीत राणा कह रही थीं 'पानी तक नहीं दिया', पुलिस कमिश्नर ने शेयर किया चाय पीने का CCTV फुटेज
मामला अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. गृह मंत्रालय (MHA) ने महाराष्ट्र सरकार से स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी और खार थाने में अमानवीय व्यवहार के आरोपों के बारे में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. लोकसभा विशेषाधिकार और आचार समिति ने MHA से पहले एक रिपोर्ट मांगने को कहा था.
पुलिस ने जारी किया था CCTV
जेल में रहने के दौरान नवनीत राणा की तरफ से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र भी लिखा गया था. इसमें मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. कहा गया था कि पुलिस ने उनको पानी तक नहीं दिया था और ना ही बाथरूम जाने दिया था. साथ ही जातिसूचक शब्द भी कहे थे. हालांकि, बाद में मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें थाने के अंदर नवनीत राणा अपने पति रवि राणा संग चाय पी रही थीं.