scorecardresearch
 

राणा दंपति की रिहाई अटकी! जेल में ही कटेगी एक और रात, BMC भी कर सकती है कार्रवाई

नवनीत राणा और रवि राणा कोर्ट से जमानत मिलने के बाद इससे संबंधित औपचारिकताएं निर्धारित समय में पूरी नहीं कर सके. राणा दंपति की रिहाई अटक गई है. राणा दंपति की एक और रात जेल में ही कटेगी.

Advertisement
X
नवनीत राणा और रवि राणा (फाइल फोटो)
नवनीत राणा और रवि राणा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राणा दंपति की कल दोपहर तक हो सकती है रिहाई
  • निरीक्षण के लिए खार पहुंची थी बीएमसी की टीम

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति निर्दल विधायक रवि राणा की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. राणा दंपति को कोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन बावजूद इसके रिहाई अटक गई है. ये साफ हो गया है कि राणा दंपति की एक और रात जेल में ही कटेगी. बताया जा रहा है कि शाम 5.30 बजे तक जमानत से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की जानी थीं. ये डेडलाइन पार हो चुकी है. राणा दंपति के सामने अब एक नई मुसीबत भी खड़ी हो गई है.

Advertisement

बीएमसी की टीम अवैध निर्माण की जांच करने बुधवार को राणा दंपति के खार स्थित आवास पहुंची. बीएमसी की टीम ने निरीक्षण के लिए पहले ही नोटिस चस्पा कर दिया था. बीएमसी की टीम बुधवार को खार वेस्ट स्थित लवी बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर राणा दंपति के फ्लैट का निरीक्षण करने पहुंची. बीएमसी की टीम को राणा दंपति के आवास पर कोई भी नहीं मिला.

बीएमसी की टीम इसके बाद वापस लौट गई. बीएमसी की ओर से कहा गया है कि राणा दंपति को एक और नोटिस भेजी जाएगी. बीएमसी की टीम अब गुरुवार या शुक्रवार को राणा दंपति के फ्लैट का निरीक्षण करने पहुंच सकती है. गौरतलब है कि बीएमसी की टीम राणा दंपति के आवास पर अवैध निर्माण की जांच करेगी. राणा दंपति के करीबी बीएमसी के इस कदम को बदले की कार्रवाई बता रहे हैं.

Advertisement

कोर्ट ने दे दी है जमानत

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने के बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. राणा दंपति को सेशन कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी थी. कोर्ट ने राणा दंपति को 50-50 हजार के मुचलके पर कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी. जमानत मिलने के बाद भी राणा दंपति की रिहाई नहीं हो पाई है. नवनीत राणा को उपचार के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां से वापस बायकुला जेल ले जाया गया है.

(देव कोटक के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement