scorecardresearch
 

हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा और पति रवि को बड़ा झटका, दोनों को 6 मई तक जेल भेजा गया

Hanuman chalisa row: सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद आज कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशल कस्टडी में भेजने का आदेश दिया.

Advertisement
X
सांसद नवनीत राणा (पीटीआई)
सांसद नवनीत राणा (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में हनुमान चालीसा पर मचा घमासान
  • नवनीत राणा और उनके पति को 6 मई तक न्यायिक हिरासत
  • कोर्ट ने पुलिस रिमांड की मांग खारिज की

मुंबई में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर घमासान जारी है. इस विवाद में सांसद नवनीत राणा भी फंस गई हैं. शनिवार को नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद आज उन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक जेल भेजने का आदेश दिया है. 

Advertisement

नवनीत राणा ने कहा था कि वो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. उन्होंने इसके लिए शनिवार सुबह नौ बजे तक वक्त दिया था. लेकिन शनिवार को इससे पहले ही शिवसेना के कार्यकर्ता खार स्थित उनके घर पर जमा हो गए थे, जिसके चलते वो घर से बाहर नहीं निकल पाई थीं. इसके बाद शाम के वक्त मुंबई पुलिस ने उनको पति के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने शनिवार को सांसद नवनीत और रवि राणा को धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस राणा दंपति को लेकर शाम करीब साढ़े पांच बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंची. हालांकि देर रात में उन्हें सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले जाया गया था.

Advertisement

कोर्ट ने खारिज की पुलिस रिमांड की मांग
रविवार को दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया. दोनों की पुलिस कस्टडी की मांग की गई थी जिसे खारिज कर दिया गया. कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जमानत पर सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.

बता दें कि नवनीत राणा के ख़िलाफ़ एक और मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ IPC की धारा 353 के तहत FIR दर्ज  की गई है. नवनीत राणा पर सरकारी काम में दखल देने का आरोप लगाया गया है. इससे पहले शनिवार को दिनभर हंगामे के बाद पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था. 

वहीं राणा दंपति पर FIR दर्ज होने के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि देखिए 2 घटनाएं हुई हैं. एक तो हनुमान चलीसा के बहाने दंगा भड़काने की कोशिश की गई. इस पर जरूरी कारवाई की गई है. इसलिए राणा दंपति की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, कल रात की घटना पर भी एक्शन लिया गया है. इस मामले में समझदारी दिखाने की जरूरत है.

गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर पथऱाव हुआ, ये किसने किया इसकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को अलग से आदेश देने की जरूरत नहीं है, वह अपना काम बखूबी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है ताकि यहां राष्ट्रपति शासन लग जाए.

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement