scorecardresearch
 

नवनीत राणा के बाद रवि राणा 13वें दिन जेल से रिहा, लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं नवनीत

महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. इसका विरोध जताते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और पुलिस में शिकायत भी दी थी. इसके बाद राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया था और उनको राजद्रोह का केस रजिस्टर किया गया था.

Advertisement
X
नवनीत राणा. -फाइल फोटो
नवनीत राणा. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुधवार को नवनीत राणा और उनके पति को मिली थी जमानत
  • भड़काऊ बयान, समाज में अशांति फैलाने के आरोपों में हुए थे गिरफ्तार

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के बाद उनके विधायक पति रवि राणा भी जेल से तलोज जेल से रिहा हो गए हैं. राणा दंपति को 13वें दिन जेल से रिहाई मिली है. जेल से रिहा होने के बाद नवनीत राणा मेडिकल चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचीं. यहां चेकअप के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. नवनीत राणा के वकील दीप मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी दी. इससे पहले राणा दंपति की ओर से बोरीवली कोर्ट में आज 50-50 हजार रुपए का बेल बॉन्ड जमा किया गया. मजिस्ट्रेट की ओर से रिहाई आदेश मिलने के बाद दो टीमें भायखला और तलोजा जेल पहुंची थीं. नवनीत राणा को भायखला महिला जेल जबकि रवि राणा को तलोजा जेल में रखा गया था.

Advertisement

मुंबई सेशन कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को शर्तों के साथ बुधवार को जमानत दे दी थी. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. हालांकि, उन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने नवनीत राणा पर भड़काऊ बयानबाजी, समाज में अशांति फैलाने के आरोपों के तहत 153 A का मामला दर्ज किया था. बाद में दोनों पर पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया था.

नवनीत राणा से मिले पति रवि राणा
नवनीत राणा से मिले पति रवि राणा

 

भायखला जेल से रिहाई के बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा लीलावती अस्पताल पहुंचीं जहां उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.

 

नवनीत राणा और उनके पति को इन शर्तों पर मिली बेल

Advertisement

- राणा दंपति मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते. 
- सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकते 
- जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है वैसा कोई काम वह फिर से नहीं कर सकते हैं 
- राणा दंपति को जांच में सहयोग करना होगा. 
- अगर इंवेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) पूछताछ के लिए बुलाता है तो जाना होगा, IO इसके लिए 24 घंटे पहले नोटिस देगा 
- बेल के लिए 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा

जांच में करना होगा सहयोग

नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने बताया कि कोर्ट ने नवनीत राणा और उनकी पति को जमानत दे दी है. हालांकि, कुछ शर्तें रखी गई हैं. राणा दंपति से जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं पुलिस को नवनीत राणा को 24 घंटे का अग्रिम नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया गया है. 

खराब स्वास्थ्य का दिया था हवाला

इससे पहले राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने शिकायत की थी कि उनकी मुवक्किल को जेल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. रिजवान मर्चेंट ने बाइकुला जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर कहा था कि नवनीत राणा स्पोंडिलोसिस (Spondylosis) से जूझ रही हैं, उन्हें सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement