scorecardresearch
 

पिता, पत्नी और साली... ताबड़तोड़ आरोपों को लेकर नवाब मलिक पर भड़की वानखेड़े की फैमिली

नवाब मलिक की ओर से साली पर लगाए गए आरोपों पर वानखेड़े ने कोर्ट जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी महिला का नाम सार्वजनिक करना सही नहीं है. वहीं, उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने भी बयान जारी कर कहा कि उनकी बहन के केस से समीर वानखेड़े का कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
X
वानखेड़े परिवार पर नवाब मलिक लगातार आरोप लगा रहे हैं. (फाइल फोटो-PTI)
वानखेड़े परिवार पर नवाब मलिक लगातार आरोप लगा रहे हैं. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलिक का दावा- साली ड्रग्स रैकेट से जुड़ीं
  • वानखेड़े बोले- महिला का नाम लेना, सही नहीं
  • पत्नी बोली, उस केस से वानखेड़े का संबंध नहीं

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवाब मलिक ने ट्वीट कर पत्नी क्रांति रेडकर की बहन हर्षिदा पर ड्रग रैकेट से जुड़े होने का आरोप लगाया तो वानखेड़े ने जवाब देते हुए कोर्ट जाने की बात कह दी. वानखेड़े ने ये भी कहा कि नवाब मलिक उनके परिवार को बदनाम कर रहे हैं.

Advertisement

नवाब मलिक के लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए वानखेड़े ने कहा, 'गुड वर्क. डियर फ्रेंड. एक महिला का नाम सर्कुलेट करके. असल में, जब हम प्रेस रिलीज जारी करते हैं तो हम महिला की गरिमा की सुरक्षा के लिए उसका नाम साझा नहीं करते.' उन्होंने कहा, 'क्या किसी ऐसी महिला का खुलकर नाम लेना सही है जिसके दो बच्चे और परिवार है.' उन्होंने कहा कि वो मलिक के खिलाफ कोर्ट जाने के बारे में सोच रहे हैं.

हालांकि, नवाब मलिक के आरोपों पर वानखेड़े ने पहले ही सफाई देते हुए कह दिया था कि ये केस 2008 का है और वो उस वक्त एनसीबी में नहीं थे. जबकि, क्रांति रेडकर से उनकी शादी 2017 में हुई थी, इसलिए हर्षदा के मामले से उनका कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें-- एक्शन में NCB की विजिलेंस टीम, समीर वानखेड़े से गवाहों की लिस्ट मांगी, आर्यन खान से भी होगी पूछताछ

Advertisement

पत्नी क्रांति बोलीं- मेरी बहन पीड़ित थी और है

वहीं, वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने भी अपनी बहन पर लगाए आरोपों पर बयान जारी कर सफाई दी है. क्रांति रेडकर ने कहा, 'डियर मीडिया, मुझे पता है नवाब मलिक के ट्विटर हैंडल पर किए एक ट्वीट पर आपके कई सारे सवाल होंगे. मैं ये कहना चाहूंगी कि मेरी बहन इस मामले में पीड़ित थी और पीड़ित है. हमारी लीगल टीम के अनुसार इस पर टिप्पणी करना समझदारी नहीं है क्योंकि मामला अभी भी विचाराधीन है. मेरी बहन मलिक के ट्वीट से कानूनी तरीके से निपटने जा रही है. समीर वानखेड़े का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है.'

क्या है मामला?

दरअसल, नवाब मलिक ने सोमवार सुबह ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया कि वानखेड़े की पत्नी क्रांति की बहन हर्षदा ड्रग रैकेट के केस में आरोपी हैं और वो केस अभी भी पेंडिंग है. नवाब मलिक ने इस केस का जिक्र करते हुए लिखा, 'समीर दाऊद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के धंधे में थीं? आपको जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका केस पुणे कोर्ट में पेंडिंग है. ये रहा उसका सबूत.'

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से ही नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच तनातनी जारी है. मलिक की ओर से वानखेड़े और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मलिक ने ये भी दावा किया है कि वानखेड़े मुस्लिम हैं और फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की है. इसके साथ ही मलिक ने ये भी दावा कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) को किडनैप किया गया था और फिरौती मांगी गई थी. उनका कहना है कि वानखेड़े अपनी प्राइवेट आर्मी चला रहे हैं जो बेगुनाहों को फंसाकर वसूली करती है. 

Advertisement

पिता की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव ने नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है और 1.25 करोड़ रुपये का मुआवजा है. इस मामले में सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान वानखेड़े के पिता की ओर से पेश हुए वकील ने अशरफ शेख ने कहा कि हर दिन कुछ न कुछ बोला जा रहा है, इसलिए कोर्ट आए हैं. इस पर जस्टिस माधव जे जमादार ने नवाब मलिक के वकील अतुल दामले से पूछा कि क्या उनके पास कोई जवाब है? तो दामले ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले ही नोटिस मिला है. दामले ने तंज कसते हुए कहा कि लुई विटन पहनने वाला सिर्फ 1.25 करोड़ मुआवजा मांग रहा है, उम्मीद नहीं थी. इसके बाद अशरफ शेख ने कहा कि जवाब दाखिल नहीं करने तक वानखेड़े परिवार के खिलाफ कुछ भी पोस्ट या ट्वीट न करने का आदेश दिया जाए. हालांकि, कोर्ट ने ये मांग खारिज कर दी और मलिक के वकील को कल तक जवाब दाखिल करने का वक्त दिया है. इस मामले में अब बुधवार को सुनवाई होगी.

 

Advertisement
Advertisement