scorecardresearch
 

समीर वानखेड़े ने शहर को पाताल लोक बना दिया, 'उड़ता महाराष्ट्र' बनाने की साजिश थीः नवाब मलिक

नवाब मलिक ने एक बार फिर से मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी शहर में एक्टिव है जो लोगों को डरा-धमकाकर वसूली करती है.

Advertisement
X
समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच तकरार जारी है. (फाइल फोटो)
समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच तकरार जारी है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवाब मलिक के वानखेड़े पर नए आरोप
  • बोले- वानखेड़े चाहते हैं ड्रग चलती रहे

Nawab Malik vs Sameer Wankhede: क्रूज ड्रग्स केस से शुरू हुई महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की लड़ाई शांत होने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने वानखेड़े पर कई बड़े आरोप लगाए. नवाब मलिक ने मोहित कंबोज को वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी का प्लेयर बताया. इतना ही नहीं, मलिक ने ये भी कहा कि मलिक ने इस शहर को पाताललोक बनाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि उड़ता पंजाब की तरह 'उड़ता महाराष्ट्र' बनाने की साजिश थी.

Advertisement

नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा, मोहित कंबोज और समीर वानखेड़े के बीच अच्छे रिश्ते हैं. जल्द ही इनकी मीटिंग के वीडियो जारी करेंगे. उन्होंने कहा, वानखेड़े का एक ही खेल है कि ड्रग का धंधा चलता रहे. ड्रग माफिया को संरक्षण दिया जाए. फिल्म जगत के लोगों को डराया जाए और उनसे हजारों करोड़ की उगाही की जाए. 

ये भी पढ़ें-- आर्यन खान को ट्रैप करके किडनैप किया, उगाही में मोहित कंबोज वानखेड़े का पार्टनर- नवाब मलिक का नया वार

मलिक ने पीसी में दो पत्रकारों राजकुमार बजाज और प्रदीप नम्बियार के नाम भी लिए और इन्हें भी वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी का प्लेयर बताया. उन्होंने कहा, 'मैं यहां पत्रकारों को बदनाम करने नहीं आया हूं, लेकिन वानखेड़े ने इस शहर को पाताललोक बना दिया है. कुछ लोग कहते हैं कि मैं बीजेपी से लड़ रहा हूं. मैं एनसीबी से लड़ रहा हूं. मैं लड़ रहा हूं गलत लोगों के खिलाफ. मैं लड़ रहा हूं कि इस शहर में ड्रग के नाम पर जो हजारों करोड़ की वसूली हो रही है, बेगुनाहों को फंसाया जा रहा है, ड्रग पेडलर धड़ल्ले से धंधा कर रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैं एनसीबी के अधिकारियों से कहता हूं कि गंदी मछली को निकालकर फेंक दो. ये चौकड़ी मुंबई एनसीबी में है. इनमें समीर वानखेड़े, वीवी सिंह, आशीष रंजन और वानखेड़े का एक ड्राइवर माने है. मलिक ने आरोप लगाया कि शहर में वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी एक्टिव है, जो लोगों को डराती है, धमकाती है और उनसे वसूली करती है.

 

Advertisement
Advertisement