scorecardresearch
 

नक्सलियों ने मारी युवक को गोली, पुलिस मुखबिर होने का था शक

गढ़चिरौली के भामरागढ़ में युवक की नक्सलियों से गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें शक था कि युवक पुलिस का मुखबिर है. मरने वाले युवक का नाम साईनाथ नरोती है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
नक्सलियों ने की युवक की हत्या.
नक्सलियों ने की युवक की हत्या.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों को शक था कि युवक पुलिस का मुखबिर है. युवक होली पर अपने घर आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

एजेंसी की खबर के मुताबिक, जिले के भामरागढ़ में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 26 साल के साईनाथ नरोती की गोली मारकर हत्या कर दी. साईनाथ गांव से दूर शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. होली के त्योहार के कारण वह गांव आया हुआ था. 

घटना की जानकारी मिलके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या शक के कारण की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

IED ब्लास्ट कर उड़ाया पंचायत भवन और पुलिया

इसी साल फरवरी महीन में झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कदमडीहा पंचायत भवन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. साथ ही पुलिया को भी आईईडी से ध्वस्त कर दिया था. इसके अलावा पेड़ को काटकर बीच सड़क पर डालकर आवागमन बाधित कर दिया था. साथ ही पंचायत भवन के दरवाजे पर नक्सलियों ने पुलिस के खिलाफ कई बातें लिखी थीं. 

Advertisement

15 लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर

बीते महीने ही सीपीआई (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति के सदस्य और खूंखार नक्सली अभ्यास भियान उर्फ प्रेम भुइयां ने आत्मसमर्पण कर दिया था. उसके सिर पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये और बिहार सरकार ने 25,000 रुपये का इनाम रखा था.

बिहार के गया में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के अधिकारियों के सामने प्रेम भुइयां ने बोल्ट एक्शन राइफल और 920 राउंड गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया था. वह 2003 में सक्रिय रूप से नक्सली बन गया था और 2015 में उसे क्षेत्रीय कमांडर बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement