scorecardresearch
 

मुंबई क्रूज केस में विदेशी नागरिक को NCB ने किया अरेस्ट, ड्रग्स की सप्लाई का आरोप

मुंबई क्रूज जहाज मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. शख्स पर क्रूज मामले में पहले से ही गिरफ्तार किए गए लोगों को ड्रग्स की सप्लाई करने का आरोप है.

Advertisement
X
मुंबई क्रूज जहाज केस
मुंबई क्रूज जहाज केस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रग्स मामले में एनसीबी की कार्रवाई जारी
  • विदेशी नागरिक गिरफ्तार, ड्रग्स सप्लाई का आरोप

मुंबई क्रूज जहाज मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. शख्स पर क्रूज मामले में पहले से ही गिरफ्तार किए गए लोगों को ड्रग्स की सप्लाई करने का आरोप है. सूत्रों ने आजतक/इंडिया टुडे को यह जानकारी दी. विदेशी नागरिक को गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. यह इस मामले में हुई अब तक की 17वीं गिरफ्तारी है.

Advertisement

एनसीबी की एक टीम ने 2 अक्टूबर को मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल और कॉर्डिलिया क्रूज शिप पर छापेमारी की थी और बाद में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ छह अन्य - विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, मुनमुन धामेचा और नुपुर सतीजा को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कथित तौर पर कोकीन, मेफेड्रोन, चरस, हाइड्रोपोनिक और एमडीएमए जैसे विभिन्न ड्रग्स और 1.33 लाख रुपये नकद भी मौके से जब्त किए.

आरोपी मोहक जायसवाल से पूछताछ के बाद अधिकारियों ने मुंबई के जोगेश्वरी में छापेमारी की और 3 अक्टूबर को अब्दुल कादिर शेख को मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया. एनसीबी का दावा है कि आरोपी इश्मीत सिंह चड्ढा से पूछताछ के बाद उन्होंने चार अक्टूबर 2021 को गोरेगांव निवासी श्रेयस सुरेंद्र नायर को चरस के साथ गिरफ्तार किया था.

Advertisement

इसके अलावा, क्रूज पर मेहमान के रूप में आमंत्रित एक व्यक्ति मनीष राजगरिया को भी हाइड्रोपोनिक वीड के साथ गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने एविन साहू को भी गिरफ्तार किया, जो 4 अक्टूबर को क्रूज कॉर्डेलिया पर गए थे. इसके बाद फिर पांच अक्टूबर को जांच एजेंसी ने चार लोगों-गोपाल आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा को गिरफ्तार किया. ये सभी दिल्ली स्थित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े हुए थे. इसी मामले में मुंबई के पवई निवासी अचित कुमार को भी 5 अक्टूबर को हाइड्रोपोनिक वीड के साथ गिरफ्तार किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement