scorecardresearch
 

नवी मुंबई में NCB की बड़ी कार्रवाई, 200 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, चार गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. 200 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस ड्रग सिंडिकेट को विदेशों में स्थित एक गिरोह संचालित कर रहा था. जब्त किए गए कुछ मादक पदार्थों को अमेरिका से कूरियर, छोटे मालवाहक सेवाओं और मानव वाहकों के माध्यम से भारत लाया गया था.

Advertisement
X

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नवी मुंबई में एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 200 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इस अभियान के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट (NCB MZU) द्वारा पिछले सप्ताह की गई कार्रवाई में 11.54 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक गांजा और 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनाबिस जब्त की गई हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीबी की इस बड़ी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, 'भारत ड्रग कार्टेल्स को कुचलने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है, मुंबई में उच्च गुणवत्ता की कोकीन, गांजा और कैनाबिस जब्त करना और चार लोगों को गिरफ्तार करना एक बड़ी सफलता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के विजन को साकार करने के लिए सफलता का प्रमाण है.

अंतरराष्ट्रीय गिरोह चला रहा था नेटवर्क

एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, इस ड्रग सिंडिकेट को विदेशों में स्थित एक गिरोह संचालित कर रहा था. जब्त किए गए कुछ मादक पदार्थों को अमेरिका से कूरियर, छोटे मालवाहक सेवाओं और मानव वाहकों के माध्यम से भारत लाया गया था.

Advertisement

एनसीबी ने बताया कि जनवरी में 200 ग्राम कोकीन का एक पार्सल जब्त किया गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. इस पार्सल की गहराई से जांच करने पर ड्रग्स के मुख्य स्रोत तक पहुंचने में सफलता मिली, जो नवी मुंबई में सक्रिय था. इसके बाद एक अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement