scorecardresearch
 

'ड्रग पेड्लर ने ट्रैप करने की कोशिश की थी, बहन ने केस ही नहीं लिया', वानखेड़े का नवाब मलिक पर पलटवार

नवाब मलिक ने मंगलवार को फिर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए. मलिक ने कहा कि वानखेड़े महंगे कपड़े पहनते हैं. इस पर जवाब देते हुए वानखेड़े ने कहा कि वो लोखंडवाला मार्केट जाकर कपड़ों का रेट पता कर सकते हैं.

Advertisement
X
समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच कई दिनों से तकरार जारी है. (फाइल फोटो-PTI)
समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच कई दिनों से तकरार जारी है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वानखेड़े का नवाब मलिक को जवाब
  • महंगे कपड़ों पर बोले- रेट पता कर लें

मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों पर जवाब दिया. मलिक ने समीर वानखेड़े पर महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है. इस पर वानखेड़े ने जवाब देते हुए कहा कि वो लोखंडवाला मार्केट जाएं और वहां जाकर कपड़ों को रेट पता कर लें. वानखेड़े ने ये भी दावा किया कि एक ड्रग पेडलर के जरिए उनके परिवार को फंसाने की कोशिश की गई थी.

Advertisement

समीर वानखेड़े ने कहा, सलमान नाम के ड्रग पेडलर ने उनकी बहन को अप्रोच किया था, लेकिन मेरी बहन ने उसका केस नहीं लिया क्योंकि वो NDPS के केस नहीं देखती है. उसे सिस्टर ने भगा दिया था. उन्होंने दावा किया कि सलमान नाम के इस पेडलर ने एक बिचौलिए के जरिए हमें ट्रैप करने की कोशिश की थी. उसने एक फर्जी शिकायत इस साल के शुरुआत में मुंबई पुलिस से भी की थी, लेकिन कुछ निकला नहीं.

उन्होंने कहा कि सलमान जैसे कई पेडलर के जरिए सिस्टर को, फैमिली को ट्रैप करने की कोशिश की गई है. पहले से ही ऐसी कोशिशें और साजिश चल रही है. ड्रग माफिया इस सबके पीछे है. 

वानखेड़े ने कहा कि एक कलेटर नाम के पेडलर के मोबाइल के वॉट्सऐप चैट को शेयर कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वो जेल में है. वानखेड़े ने कहा कि जो चैट शेयर की जा रही है, उसमें से बहुत से मैसेज डिलीट कर दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- 70 हजार की शर्ट, 2 लाख के जूते, 15 करोड़ की पार्टी... समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक के नए तीर

महंगे कपड़े पहनने के आरोपों पर क्या बोले वानखेड़े? 

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि वानखेड़े जो शर्ट पहनते हैं उसकी कीमत 70 हजार रुपये से ऊपर की है. ट्राउजर की कीमत लाखों में होती है. वो 2-2 लाख रुपये के जूते पहनते हैं. इन आरोपों पर वानखेड़े ने कहा कि वो लोखंडवाला मार्केट जाकर कपड़ों का रेट पता कर सकते हैं. वानखेड़े ने कहा, उन्होंने कुछ कम पता किया है और पता करने की जरूरत है. 

नवाब मलिक पर होगा केस?

नवाब मलिक पिछले काफी दिनों से वानखेड़े को लेकर आक्रामक हैं. मलिक की ओर से कई आरोप लगाए गए हैं. मलिक ने दावा भी किया है कि वानखेड़े दलित नहीं, बल्कि एक मुस्लिम हैं और उन्होंने झूठा जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल की. इन आरोपों को लेकर वानखेड़े ने सोमवार को ही एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष विजय साम्पला से मुलाकात की है और आयोग को अपने सारे दस्तावेज सौंपे हैं. वानखेड़े ने आज बताया कि उन्होंने आयोग से एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले में जल्द ही केस दर्ज करवाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement