scorecardresearch
 

समीर वानखेड़े की पहली पत्नी के पिता आए सामने, बोले - मुस्लिम नहीं होते, तो निकाह क्यों कराते

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के मुस्लिम होने का दावा किया था. इस बीच आज तक ने वानखेड़े की पहली पत्नी के पिता डॉ. जाहिद कुरैशी से खास बातचीत की है.

Advertisement
X
डॉ. जाहिद कुरैशी ने आजतक से खास बातचीत में किया खुलासा.
डॉ. जाहिद कुरैशी ने आजतक से खास बातचीत में किया खुलासा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवाब मलिक ने सार्वजनिक किया था निकाहनामा
  • दावा- शबाना कुरैशी और समीर का निकाह हुआ था
  • शबाना के पिता बोले - वो मुस्लिम थे, तभी शादी करवाई

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का एक कथित 'निकाहनामा' जारी किया था. मलिक ने दावा किया था कि 7 दिसंबर 2006 को समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. लेकिन अब शबाना कुरैशी के पिता डॉ. जाहिद कुरैशी का कहना है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं, तभी बेटी की शादी उनसे करवाई थी. 

Advertisement

आजतक से बातचीत में समीर वानखेड़े की पहली पत्नी शबाना कुरैशी के पिता डॉ. जाहिद कुरैशी ने बताया, 'समीर वानखेड़े के पिता दाऊद वानखेड़े से मेरी बातचीत बेटी की शादी से 3-4 साल पहले से होती थी. उनकी मां जाहिदा भी हमारे घर आई थीं और उन्हें शादी का प्रस्ताव रखा था. तब तक हमें यही मालूम था कि उनका पूरा परिवार मुस्लिम हैं. और जाहिदा वानखेड़े के जो रिश्तेदार थे वो भी यही कहते थे कि वो सभी मुस्लिम हैं.'

उन्होंने बताया, 'शादी के तीन साल पहले से बात चल रही थी और हमने देखा कि घर का माहौल मुस्लिम ही है. जाहिदा वानखेड़े प्रस्ताव लेकर आई थीं तो हम मान गए थे. हमने दोनों की सगाई करवाई और सगाई के 10 महीने बाद दोनों की शादी हुई. जाहिदा को जानने वाले और मेरे जानने वाले, सबको मालूम था कि वो मुस्लिम हैं. अगर वो मुस्लिम नहीं होते तो हम शादी ही नहीं करते.' उन्होंने बताया कि सगाई मुस्लिम रीति-रिवाज से ही हुई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- 'हां 2006 में मैंने कराया था समीर-शबाना का निकाह', काजी ने आजतक को बताई समीर वानखेड़े मामले की पूरी कहानी

वानखेड़े परिवार क्या नमाजी मुस्लिम परिवार था?

इस सवाल के जवाब में डॉ. कुरैशी ने बताया, 'उनकी मां कट्टर मुस्लिम थीं और धर्म को मानने वाली थीं. लोगों की मदद करती थीं. मस्जिदों की, मदरसों की मदद करती थीं. उनकी मौत के बाद ही ये सब हो रहा है, वरना उनके समय तो उनके घर में बहुत अच्छा माहौल था.'

उन्होंने ये भी बताया कि समीर वानखेड़े के पिता का नाम दाऊद ही है. उनसे जब पूछा गया कि उनके पिता का कहना है कि उनका नाम ध्यानदेव है, दाऊद नहीं. तो डॉ. कुरैशी ने कहा कि हम उन्हें दाऊद के नाम से ही जानते हैं. हमने निकाहनामा में भी उनका दाऊद ही लिखा है. हमें मालूम था कि वो मुस्लिम ही हैं. डॉ. कुरैशी ने ये भी बताया कि वानखेड़े परिवार मुस्लिम रीति-रिवाज भी फॉलो करता था. खुद समीर वानखेड़े भी मुस्लिम परंपरा को फॉलो करते थे. रोजा भी रखते थे. नमाज भी पढ़ते थे.

डॉ. कुरैशी ने बताया कि हमें तो यही पता था कि वो मुस्लिम हैं. बाद में उन्होंने कुछ सर्टिफिकेट बनवाएं हों तो पता नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि तलाक भी मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था और बाद में कोर्ट में हुआ था. उन्होंने कहा कि जब से दोनों अलग हुए हैं, तब से दोनों परिवारों के बीच कोई संपर्क नहीं है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement