scorecardresearch
 

नवी मुंबई में NCB की बड़ी कार्रवाई... 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, चार गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नवी मुंबई (Navi Mumbai) में बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 200 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है. इस ऑपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में पता चला है कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित सिंडिकेट है, जो कूरियर, छोटे कार्गो और ह्यूमन कैरियर्स के जरिए ड्रग्स की तस्करी कर रहा था.

Advertisement
X
करोड़ों की ड्रग्स जब्त. (Representational image)
करोड़ों की ड्रग्स जब्त. (Representational image)

महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नवी मुंबई में छापा मारकर 200 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है. इस ऑपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह ड्रग सिंडिकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रहा था. इसमें विदेशी तस्करों की संलिप्तता भी सामने आई है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, NCB की मुंबई जोनल यूनिट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने वाले एक पार्सल में 200 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी. इस सुराग के आधार पर जांच शुरू की और ड्रग्स की सप्लाई का सोर्स नवी मुंबई में पाया. इसके बाद छापेमारी कर बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया गया. NCB ने नवी मुंबई से 11.54 किलोग्राम हाई क्वालिटी की कोकीन, हाइड्रोपोनिक वीड (Hydroponic Weed), 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनबिस बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कुल कीमत करीब 200 करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें: UP: नेपाल से मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा, 10 करोड़ के ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

जांच के दौरान यह सामने आया कि यह ड्रग्स सिंडिकेट विदेशों में स्थित कुछ लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था. आरोपियों ने नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कोरियर, छोटे कार्गो सर्विसेज और ह्यूमन कैरियर्स का इस्तेमाल किया था. NCB को संदेह है कि इन ड्रग्स की सप्लाई अमेरिका से की गई थी. इसे भारत में विभिन्न जगहों पर भेजा जा रहा था.

Advertisement

इस मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों ने जांच एजेंसियों से बचने के लिए अपने मोबाइल में अलग कोड का इस्तेमाल किया था. वे आपस में बातचीत करते समय नाम नहीं लेते थे. NCB अब इस सिंडिकेट के पीछे के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं, ड्रग्स कहां से लाई गई और कहां सप्लाई किया जाना था.

Live TV

Advertisement
Advertisement