scorecardresearch
 

राफेल की कीमत में इतना फर्क, इसपर सरकार को सफाई देनी चाहिए: पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार राफेल को अच्छा एयरक्राफ्ट बता चुके हैं. उन्होंने एक मराठी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था कि लोग पीएम मोदी की नीयत पर शंका नहीं करते हैं.

Advertisement
X
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (फोटो-आजतक)
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (फोटो-आजतक)

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि राफेल की कीमतों में फर्क पर सरकार को सफाई देनी चाहिए. एक समय में राफेल डील के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे चुके शरद पवार ने कहा कि इस फाइटर प्लेन की कीमतें 570 करोड़ से लेकर 1600 करोड़ तक जाने पर लोगों के मन में आशंका होती है. उन्होंने कहा कि दाम में इतना फर्क है कि इसे स्वीकार करना आसान नहीं है, और लोगों के मन में शक होना लाजिमी है. शरद पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को इन शंकाओं का समाधान करना चाहिए.

राफेल डील में करप्शन के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब न देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में उनके पास कोई सूचना नहीं है. शरद पवार मुंबई में आयोजित आज तक के मुंबई मंथन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले पूर्व रक्षामंत्री शरद पवार ने राफेल डील पर मोदी सरकार को एक तरह से क्लीन चिट दी थी. उन्होंने कहा था कि कहा कि लोगों को पीएम मोदी की नीयत पर कोई शक नहीं है. एक मराठी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में पवार ने कहा था कि उनका मानना है कि लोगों को मोदी सरकार की नीयत पर कोई शक नहीं है. राफेल विमान के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करने की विपक्ष की मांग ठीक नहीं है. राफेल पर पूर्व रक्षामंत्री और यूपीए के सहयोगी शरद पवार के बयान को बीजेपी ने भूनाने की कोशिश की थी.

इस कार्यक्र में शरद पवार ने 2019 चुनावों पर भी अपनी राय दी और कहा कि आज जिनके हाथ में सत्ता है, अगले साल वे पावर में नहीं रहेंगे. शरद पवार के मुताबिक केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकारें बदलेगी.

Advertisement
Advertisement