राकांपा की सांसद और पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने शनिवार को मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल से मुलाकात की. भुजबल को बीते गुरुवार को मुंबई की मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
ईडी कर रही है मामले की जांच
सुप्रिया ने जेल के बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों द्वारा भुजबल के साथ उनकी मुलाकात के बाबत पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया और ‘होली मुबारक हो’ कहकर चली गईं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते सोमवार को राकांपा के वरिष्ठ नेता को मनी लॉन्ड्रिंग और दूसरे मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. ईडी इन मामलों की जांच कर रही है.
न्यायिक हिरासत में हैं भुजबल
भुजबल को अदालत में पेश किया गया और उन्हें ऑर्थर रोड केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उनके भतीजे समीर भुजबल पहले से ही इस जेल में बंद हैं. समीर को संबंधित मामलों में एक फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.
खुद को बताया था निर्दोष
भुजबल ने इससे पहले मामलों में अपने निर्दोष होने की बात कही थी. ये मामले नई दिल्ली में महाराष्ट्र सरकार के अतिथिगृह ‘महाराष्ट्र सदन’ के निर्माण और कलीना (मुंबई) में जमीन हथियाने से संबंधित हैं.