scorecardresearch
 

'राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे', NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान, BJP भड़की

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है. जितेंद्र आव्हाड ने विवादित बयान देते हुए कहा कि राम हमारे हैं और वह बहुजन हैं. राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे. वे शिकार करके खाते थे. अब उनके इस बयान को लेकर बीजेपी और अजित गुट के नेताओं में नाराजगी है. अजिट गुट की एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में आव्हाड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

Advertisement
X
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है (फाइल फोटो)
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है (फाइल फोटो)

शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है. जितेंद्र आव्हाड ने विवादित बयान देते हुए कहा कि राम हमारे हैं और वह बहुजन हैं. राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे. वे शिकार करके खाते थे. अब उनके इस बयान को लेकर बीजेपी और अजित गुट के नेताओं में नाराजगी है. अजिट गुट की एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में आव्हाड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

Advertisement

दरअसल, जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि राम हमारे हैं, बहुजन के हैं. राम शिकार करके खाते थे. आप चाहते हैं कि हम शाकाहारी बन जाएं, लेकिन हम राम को अपना आदर्श मानते हैं और मटन खाते हैं. यह राम का आदर्श है. वह शाकाहारी नहीं बल्कि मांसाहारी थे. 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन की तलाश में कहां जाएगा? ये सही या गलत? मैं हमेशा सही कहता हूं.

इसके अवाला एनसीपी नेता ने महात्मा गांधी को लेकर भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे असली कारण जातिवाद था क्योंकि वह ओबीसी थे और ये लोग यह सहन नहीं कर सकते थे कि वह इतने बड़े नेता बन गए.

एनसीपी नेता बोले- बयान पर कायम हूं

बयान को लेकर एनसीपी नेता की सफाई भी आई है. उन्होंने कहा कि तब राइस नहीं था, तब खाते क्या थे. राजा और राम क्षत्रिय थे तो क्षत्रिय का खाना ही मांसाहारी होता है. इसमें क्या कॉन्ट्रोवर्सी. राम का खाना क्या था, कोई बता दे कि राम मेथी की भाजी खाते थे. बयान पर बिलकुल कायम हूं. भारत को शाकाहारी बनाना चाहते हैं क्या? इस देश के 80 प्रतिशत लोग आज भी मांसाहारी हैं.

Advertisement

बीजेपी ने एनसीपी नेता पर साधा निशाना

भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि राजनीति के लिए ये बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं महाराष्ट्र बीजेपी ने भी एनसीपी नेता के बयान पर पलटवार किया है. पार्टी की राज्य इकाई ने एक्स पर लिखा, 'जितेंद्र आव्हाड आपका सार्वजनिक विरोध! आपने आज भगवान रामचन्द्र को याद किया. आचरण और विचार की तरह ही उनके विचारों में भी राम की अपेक्षा रावण अधिक प्रमुखता से दिखाई देता है. हमें नहीं पता कि हिंदू देवताओं का अपमान करने में उन्हें कौन सी ख़ुशी मिलती है. झूठा और सुविधाजनक इतिहास लिखने की आप लोगों की पुरानी चाल को राम भक्त बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रभु श्री रामचन्द्र आपको अपने चरणों में सद्बुद्धि दें!"

Live TV

Advertisement
Advertisement