राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता लक्ष्मण राव ढोबले के खिलाफ मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.
सोलापुर के विधायक लक्ष्मण राव पर उन्हीं के कॉलेज में काम करने वाली एक क्लर्क ने रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि ढोबले ने अश्लील तस्वीरें लोगों को दिखाने के धमकी दी और तीन बार रेप किया. ढोबले महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता हैं और महाराष्ट्र सरकार में जल आपूर्ति मंत्री भी रह चुके हैं.
पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन महिला के इस आरोप से चुनावी मौसम में एनसीपी की छवि खराब हो रही है.