Nawab Malik admitted: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने 'आजतक' को यह जानकारी दी. बीते बुधवार को ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी नेता गिरफ्तार किया गया था. अदालत में पेश करने के बाद उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा दिया गया था.
सूत्रों ने जानकारी दी कि डॉक्टर की सलाह पर एनसीपी नेता मलिक को हॉस्पिटल के यूरोलॉजी (Urology) वार्ड में एडमिट किया गया है. किडनी में तकलीफ होने के वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. डॉक्टर के अनुसार, नवाब मालिक की पहले दो बार किडनी की सर्जरी हो चुकी है. अभी डिस्चार्ज होने को लेकर कोई खबर नहीं है.
उधर, नवाब मलिक की बेटी सना खान ने पार्टी कार्यकर्ता को सूचना दी कि उनके पिता को पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राकांपा नेता मलिक के दफ्तर ने भी ट्वीट कर पुष्टि की है कि उनका इलाज जेजे अस्पताल में चल रहा है.
Hon. @nawabmalikncp saheb has been admitted to JJ hospital for medical reasons.
— Office of Nawab Malik (@OfficeofNM) February 25, 2022
3 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहे नवाब मलिक को शुक्रवार सुबह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि, डॉक्टरों ने सलाह दी कि उन्हें भर्ती करने की जरूरत है.
एनसीपी नेता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक वर्तमान में गिरफ्तारी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं. अंडरवर्ल्ड डॉन और भगोड़े दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने मलिक को बुधवार को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि ईडी के अधिकारी बुधवार सुबह मलिक के आवास पर पहुंचे और उनके आवास पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के बाद मलिक को नोटिस दिया गया और ईडी अधिकारियों के साथ उनके कार्यालय में जाने को कहा गया. जांच में सहयोग नहीं करने के कारण बुधवार दोपहर करीब 2:45 बजे मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया. मलिक को तब विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.