एनसीपी के धाकड़ नेता शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को पप्पू कह डाला. वह महाराष्ट्र के वाशिम में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची थीं. सम्मेलन के बाद मीडिया ने फड़णवीस द्वारा लिए गए किसानों के कर्जमाफी के फैसले पर सवाल किया. जबाव में उन्होंने एक आपत्तिजनक बयान दे डाला. आप खुद ही देख लिजिए.
रिपोर्टर ने पूछा- 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कर्जमाफी का जिस तरह से हल किया है, उस पर आप उन्हें कितने नबंर देंगी?'
जबाव में सुप्रिया ने कहा- 'अभी उनकी परीक्षा नहीं हुई है. अभी तो बस अभ्यास चल रहा है. पिछले तीन साल से पप्पू एक ही क्लास में है...पप्पू का कुछ करना पड़ेगा..'
बिना नाम लिए सुप्रिया सुले ने फडणवीस को निशाने पर लेते हुए, उन्हें पप्पू का खिताब दे डाला.
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पहले से ही बीजेपी सहित कई विपक्षी नेता तंज करते हुए पप्पू बुलाते रहे है. हाल ही में मेरठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनय प्रधान ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए वॉट्सऐप पर एक मेसेज डाला. इस मैसेज में राहुल गांधी को कई बार 'पप्पू' कहकर संबोधित किया गया. खैर यह बात जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर को पता चली तो उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विनय प्रधान को सभी पदों से हटाते हुए पार्टी से सस्पेंड कर दिया.
कांग्रेस का सहयोगी दल एनसीपी ने अब 'पप्पू' शब्द को हथियार बना कर बीजेपी पर निशाना साधा है. जो की पहले बीजेपी का हथियार हुआ करता था.