राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक जितेंद्र अवहाद ने रक्षा मंत्री के आतंकवादियों को मार देने वाले बयान का विरोध करने के लिए खास तरीका निकाला है. अवहाद ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक होर्डिंग लगाकर रक्षा मंत्री के बयान का विरोध किया.
अवहाद ने ये लिखकर होर्डिंग लगवाया है.
वैकेंसी! वैकेंसी! वैकेंसी!
भारत सरकार को आतंकियों को मारने के लिए आतंकियों की जरूरत है
संपर्क करें
श्री मनोहर पर्रिकर
(रक्षा मंत्री, भारत सरकार)
हाल में रक्षा मंत्री पर्रिकर ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा था कि पैसे के लालच और आर्थिक बदहाली की वजह से ही आदमी आतंकी बनाए जाते हैं, उन्हें आतंकवाद के लिए पैसे मिलते हैं. अगर इस तरह ही लोग आतंकी बनते हैं, तो हम उनका इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते?.' उन्होंने यह भी कहा था कि आतंकियों के खिलाफ आतंकियों का इस्तेमाल करने में बुराई क्या है? हमेशा हमारे सैनिक ही आतंकियों को क्यों मारें?''
जितेंद्र अवहाद का कहना है कि यह रक्षा मंत्री का पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना बयान है. यह वही पार्टी है, जो साध्वी प्रज्ञा सिंह का सपोर्ट करती है. इससे साफ तौर पर उनकी सोच पता चलती है और हमने उनके बयान की भर्त्सना करने के लिए यह बैनर लगवाया.