राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल आज मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंच गए हैं. प्रफुल्ल पटेल से कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची के साथ कथित जमीन सौदे को लेकर पूछताछ की जाएगी. आरोप है कि इकबाल मिर्ची के सीजे हाउस में प्रफुल्ल पटेल के दो फ्लैट हैं.
दरअसल, इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल पटेल के बीच कथित लैंड डील को लेकर जांच हो रही है. ईडी का आरोप है कि पटेल के परिवार की तरफ से प्रमोटेड कंपनी और इकबाल मिर्ची के बीच डील हुई थी. आरोप है कि इस डील के जरिए मिलेनियम डिवेलपर्स को मिर्ची का वर्ली स्थित प्लॉट दिया गया था. प्लॉट पर मिलेनियम डिवेलपर्स ने 15 मंजिला कमर्शियल और रेजिडेंशल इमारत बनाई है.
वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने रंजीत बिंद्रा को हिरासत में लिया था. रंजीत बिंद्रा पर आरोप है कि उसने भूमि सौदे में बिचौलिए का काम किया था. बता दें कि इकबाल मिर्ची की साल 2013 में मौत हो गई थी. ईडी ने कोर्ट में कहा कि वर्ली की संपत्तियां इकबाल मिर्ची की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2000 करोड़ रुपये हो सकती है.Mumbai: Senior Nationalist Congress Party(NCP) leader Praful Patel arrives at Enforcement Directorate office after being summoned by the agency over an alleged land deal with Dawood's close aide Iqbal Mirchi pic.twitter.com/Fi0PjbAknn
— ANI (@ANI) October 18, 2019
इसका इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए की गई. इसकी शुरुआती डील 225 करोड़ की थी, जिसमें सनब्लिंक डेवलेपर्स और जॉय कंस्ट्रक्शन के साथ इकबाल मिर्ची का नाम शामिल है. इस मामले में बिंद्रा और हारून युसुफ ने इकबाल मिर्ची के सहयोगी की तरह खुद को पेश किया है.