राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, शरद पवार के भतीजे अजीत पवार, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. सुप्रिया सुले भी एनसीपी उम्मीदवारों की प्रचार करेंगी.
बता दें कि 21 अक्टूबर को माहारष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी पार्टियों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. करीब-करीब सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों और चुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच आज (5 अक्टूबर) नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.
Nationalist Congress Party (NCP) releases its list of star campaigners for upcoming #MaharashtraAssemblyPolls . The list includes party chief Sharad Pawar, party leaders Ajit Pawar, Praful Patel, Chagan Bhujbal, Supriya Sule, Jayant Patil and Nawab Malik. pic.twitter.com/ivVLwVBTuK
— ANI (@ANI) October 5, 2019
पार्टी प्रमुख शरद पवार का नाम
एनसीपी पार्टी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में पार्टी प्रमुख शरद पवार, पार्टी नेता प्रफुल पटेल, छगन भुजबल, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और नवाब मलिक के नाम हैं. इनके अलावा अजीत पवार, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, माजिद मेनन, वर्षा पटेल, विक्रम काले, फौजिया खान, शब्बीर विद्रोही, जयदेव गायकवाड़, महबूब शेख, ईश्वर बालबुधे, शेख सुबान अली के नाम शामिल हैं.
इनके अलावा लिस्ट में प्रदीप, शशिकांत शिंदे, हसन मुश्रिफ, जितेंद्र, अन्ना, वंदना च्वाहण, सुनील, दिलीप वालसे पाटिल, राजेश टोपे, अमोल कोल्हे, अमोल मितकारी, किरन पावस्कर, सतीश च्वाहण, रामराव वाडकुटे, फौजिया खान, एडवोकेट जयदेव गायकवाड़, नरेंद्र वर्मा, नसीम सिद्दीकी, अविनाश ढाईगुड़े, सुषमा सहित 34 लोगों के नाम लिस्ट में है.