scorecardresearch
 

शरद पवार बोले- BJP के खिलाफ कोई भी गठबंधन बनाना है तो कांग्रेस को साथ लेकर चलना होगा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अगर भविष्य में बीजेपी के खिलाफ कोई वैकल्पिक गठबंधन बनाना है तो कांग्रेस को साथ लेकर चलना होगा.

Advertisement
X
NCP के प्रमुख शरद पवार (File-PTI)
NCP के प्रमुख शरद पवार (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'पंजाब के किसान आंदोलन के लिए की थी बैठक'
  • ED पूछताछ की आदत, हमें परवाह नहींः पवार
  • देशमुख से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी ले रही ईडी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने प्रशांत किशोर के साथ हुई बैठक पर सफाई दी है. पवार का कहना है कि प्रशांत किशोर (PK) के साथ मुलाकात दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर थी. वहीं प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ पर पवार ने कहा कि हमें इसकी आदत हो गई है.

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में बीजेपी के खिलाफ कोई वैकल्पिक गठबंधन बनाना है तो कांग्रेस को साथ लेकर चलना होगा. 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज शुक्रवार को पुणे में कहा कि दिल्ली में प्रशांत किशोर के साथ बैठक पंजाब किसान आंदोलन के लिए थी. उन्होंने कहा कि सभी एकसमान राजनीतिक विचारधारा वाले लोगों को एक मंच पर लाने और एक गैर राजनीतिक आवाज देने के लिए यह बैठक की गई थी.

इसे भी क्लिक करें --- महाराष्ट्र में क्या हो रहा है? शरद पवार से मिले प्रशांत किशोर, साढ़े 3 घंटे तक चली बैठक

शरद पवार ने कहा कि मीटिंग में गठबंधन को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई लेकिन अगर किसी प्रकार से एक पर्याय शक्ति को खड़ा करनी भी है तो कांग्रेस को साथ लेकर ही यह किया जाएगा. इस तरह की शक्ति की जरूरत हैं और ये मैंने उस बैठक में भी बताया है.

Advertisement

केंद्र में नए वैकल्पिक गठबंधन के बारे में शरद पवार ने कहा कि उसकी चर्चा हमने अब तक नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि सामुदायिक नेतृत्व की भूमिका रखकर ही हमें आगे जाना होगा. मैंने ऐसे काम कई सालों तक किए हैं, अभी फिलहाल सबको एक साथ रखना, उनको मार्गदर्शन करना, मदद करना, उनको ताकत देना ये सब करेंगे.

अब आदत हो गईः पवार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से पार्टी नेताओं के साथ हो रही पूछताछ पर शरद पवार ने कहा कि हमें प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ की आदत हो गई है और हमें इसकी परवाह नहीं है. मुझे नहीं लगता कि आज की जांच से प्रवर्तन निदेशालय को कुछ हासिल हो पाएगा. मुझे लगता है कि ईडी को अनिल देशमुख के घर छापे से कुछ नहीं मिला होगा.

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय ने आज शुक्रवार सुबह देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर छापा डाला. ईडी के अधिकारियों ने देशमुख के आवास पर सुबह से ही तलाशी शुरू कर दी.

देशमुख के 5 स्थानों पर ED की तलाशी

जानकारी के मुताबिक अनिल देशमुख मामले में ईडी पांच स्थानों पर तलाशी ले रही है जिसमें नागपुर में देशमुख का आवास और मुंबई में 4 अन्य स्थान शामिल हैं.

Advertisement

अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ जांच की मांग वाले बीजेपी रिज्योलूशन पर शरद पवार ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी में किसी दूसरी पार्टी के नेता की इन्क्वारी की मांग करने वाला रिज्योलूशन पास होता हुआ मैंने पहले कभी नहीं देखा. हो सकता है कि उन लोगों के लिए ये कौतुहल की बात होगी. वो कई प्रकार की बातें न मानने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए उन्होंने लीड लेकर अगर ऐसा कुछ किया है तो हमें उसका डर नहीं है. सत्ता उनके हाथ में है और उनकी जांच का स्वागत हमारे सभी सहकर्मी करेंगे.

उन्होंने कहा कि जो विचार हमें मान्य नहीं है. उस विचार को दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है. ये नई बात नहीं हैं. कई राज्यों में भी ऐसा होता है.

प्रशांत किशोर और एनसीपी प्रमुख के बीच बुधवार को बैठक हुई थी. कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर की रणनीतिक कामयाबी को देखते हुए पवार चाहते हैं कि वो उनकी मदद करें. महाराष्ट्र में एनसीपी तीसरे नंबर की पार्टी है. वह पार्टी को और मजबूत करना चाहते हैं. इससे पहले प्रशांत और शरद पवार के बीच दो बार मुलाकात हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement