एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया. शरद पवार ने कहा कि पांच में से सिर्फ एक राज्य में ही बीजेपी जीत दर्ज कर पाएगी. उन्होंने कहा कि बाकी के चार राज्यों में उसे हार का सामना करना पड़ेगा.
महाराष्ट्र के बारामती पहुंचे एनसीपी प्रमुख ने विधानसभा चुनावों को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ एक राज्य यानी असम में जीत हासिल कर पाएगी. बाकी सभी राज्यों में बीजेपी हार जाएगी. बता दें कि असम के अलावा पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी चुनाव होने हैं. बंगाल समेत बीजेपी दूसरे राज्यों में भी पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है.
लेकिन इस बीच शरद पवार ने यह कहकर सियासी हलचल पैदा कर दी कि बीजेपी असम के अलावा बाकी सभी राज्यों में चुनाव हार जाएगी. हालांकि, हार जीत का फैसला तो चुनाव बाद ही होगा, लेकिन एनसीपी प्रमुख के बयान से सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बीजेपी की ओर से अभी इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इससे पहले पवार ने बारामती में महाराष्ट्र के राज्यपाल पर निशाना साधा. पवार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं करने का आरोप लगाया. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र ने ऐसा गवर्नर पहले कभी नहीं देखा.
पवार ने याद दिलाया कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने भी शिकायत की थी कि राज्यपाल द्वारा उनके कामों को बाधित किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह चिंताजनक है कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में गवर्नर इस प्रकार कार्य कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार केवल घटनाक्रम देख रही है.