scorecardresearch
 

गार्डन में गिरकर जख्मी हुए शरद पवार, एयर एंबुलेंस मुंबई लेकर रवाना

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार घायल हो गए हैं. गार्डन में टहलते वक्त वह गिर गए जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और पीठ पर भी चोट लग गई.

Advertisement
X
Sharad Pawar
Sharad Pawar

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार घायल हो गए हैं. गार्डन में टहलते वक्त वह गिर गए जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और पीठ पर भी चोट लग गई.

Advertisement

दिल्ली स्थित आवास पर पवार के पैर की हड्डी टूट गई. उन्होंने मुंबई में ही अपने उपचार की इच्छा जताई थी जिसके आधार पर ही उन्हें बुधवार को हवाई यात्रा के जरिए मुंबई लाया गया. सूत्रों ने बताया कि पवार को लेकर आ रहा एयर एंबुलेंस मुंबई में सुबह 11:15 बजे पहुंचा और उन्हें सीधे ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर पूरी जांच के बाद उनके आगे के उपचार के संबंध में फैसला लेंगे.

पवार को लेकर एअर एंबुलेंस जब पहुंचा उस वक्त अस्पताल में प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल समेत कई एनसीपी नेता मौजूद थे. 73 साल के पवार के साथ उनकी पत्नी प्रतिभा और बेटी सुप्रिया सुले भी एयर एंबुलेंस में थीं. पवार ने साल 1999 में कांग्रेस को छोड़कर एनसीपी बनाई थी. फिलहाल वह राज्यसभा के सदस्य हैं

Advertisement
Advertisement