महाराष्ट्र में सीएम को लेकर सियासी संकट जल्द ही थम सकता है. आगामी 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. बताया जाता है कि बैठक के लिए राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा मुंबई जाएंगे, वहीं सीएम की रेस में देवेन्द्र फड़नवीस का नाम सबसे आगे है.
मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद नए नेता का राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिलने और सरकार बनाने का दावा पेश करने का मार्ग भी प्रशस्त हो जायेगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि विधायक दल का नेता और भावी मुख्यमंत्री चुनने के लिए बैठक मंगलवार को विधान भवन में होगी.
इससे पहले खड़से, महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस और वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े की बैठक हुई, जिसमें सरकार बनाने की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया. मंगलवार की बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी में महाराष्ट्र के प्रभारी जेपी नड्डा पर्यवेक्षक के तौर पर भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक दल के नेता राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिलकर राज्य सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेंगे.
खड़से ने कहा, 'यदि राज्यपाल चाहेंगे तो हम सदन में अपना बहुमत साबित करके दिखाएंगे.' महाराष्ट्र के 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 122 सीट जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. एनसीपी ने पहले ही बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश कर दी है. एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं.